««« Back

कोल इण्डिया के 44वें स्‍थापना दिवस को एमसीएल ने खनिकों को समर्पित किया

सम्‍बलपुर,दि-01.11.2018 : एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने 44वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर कोयला उत्‍पादन , कोयला प्रेषण एवं ओवर वर्डेन रिमूवेल पर विशेष बल दिया । इसी कड़ी में श्री मिश्र, सीएमडी ने ईब कोयलाचंल के लखनपुर क्षेत्र के विभिन्‍न खदानों लखनपुर व बी. ओ. सी. एम. का निरीक्षण किया एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री आर पी गुप्‍ता को कोयला उत्‍पादन, कोयला प्रेषण एवं ओवर बर्डेन निकासी करने पर विशेष बल दिया है । एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री जे पी सिंह एवं निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री ओ पी सिंह भी इस निरीक्षण कार्यक्रम में शामिल थे ।

श्री मिश्र,सीएमडी ने मुख्‍यालय के विभागाध्‍यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की एवं क्षेत्रों में कोयला उत्‍पादन में आ रही बाधाओं एवं उसकी निराकरण पर विशेष चर्चा की एवं कहा कि है कोयला उत्‍पादन 162.5 मिलियन टन लक्ष्‍य की प्राप्ति हेतु पूर्ण निष्‍ठा व लगन से प्रयास करना चाहिए ताकि देश की ऊर्जा आवश्‍यकता को पूरा करने में हम सक्षम हो सकेंगे।

सीएमडी श्री मिश्र ने एमसीएल के निदेशक मंडल श्री जे पी सिंह,निदेशक (तकनीकी/संचालन), श्री ओ पी सिंह, निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) , श्री के आर वासुदेवन,निदेशक (वित्‍त) से कम्‍पनी की कोयला उत्‍पादन लक्ष्‍य हासिल करने पर चर्चा की । श्री मिश्र ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कोयला उत्‍पादन लक्ष्‍य को पुरा करने के लिए सहयोग करने के लिए कामना की ।

इसी कड़ी में कोल इण्डिया के 44वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर सुबह 6.00 बजे एमसीएल के सभी कर्मियों,आनन्‍द विहार मैदान से एमसीएल कारपोरेट कार्यालय तक तथा जागृति विहार मेन गेट से छात्र/छात्राओं तथा गृहणियों एमसीएल कारपोरेट कार्यालय तक एमसीएल के विकास एवं सीआईएल के विकास के लिए संकल्‍प लेकर दौड़ लगाये । एमसीएल के निदेशक (वित्‍त) श्री के आर वासुदेवन मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि पूर्व निदेशकगण श्री पूर्ण चन्‍द्र पाणिग्राही, श्री के के परिडा, श्री एस पी सिंह, श्री ए के सिंह, श्री एस सी पाढी,श्री जी डी गुलाब, श्री ए के तिवारी, श्री कुलमणि विश्‍वाल, विशिष्‍ट अतिथि के रूप में पधारे एवं अपने अनुभवों को सभी में साझा किए तथा भविष्‍य की चुनौतियों व विविधीकरण की संभावनाओं पर विशेष चर्चा की । जागृति महिला मण्‍डल की दो उपाध्‍यक्षाएं श्रीमती परमजीत कौर एवं श्रीमती पद्मनि वासुदेवन, सम्‍मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे । सभी अतिथियों एवं उनके परिवार वर्गों के बीच सीआईएल स्‍थापना दिवस की केक कटा गया । दौड़ में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान अर्जित करने वाले सभी वर्गों को अतिथियों द्वारा पुरस्‍कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर पारंपरिक रूप से 12वीं जे जी कुमारमंगलम व्‍याख्‍यान सेमिनार का आयोजन किया गया ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : November 01 2018 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण