««« Back

7.84 लाख टन एक दिन में कोयला उत्पादन कर एमसीएल ने बनाया एक नया कीर्तिमान

संबलपुर, मार्च 28, 2018 : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने 27 मार्च, 2018 को 7.84 लाख टन कोयला उत्पादन कर भारत में एक नया कीर्तिमान स्‍थापित किया जो कि सभी कोयला कंपनी में से सबसे ज्यादा कोयला उत्‍पादन है।

इसके पहले एक दिन का सर्वाधिक कोयला उप्‍तादन छह लाख टन जो कि 21 मार्च, 2018 को एमसीएल ने बनाया था । 27 मार्च को उत्‍पादन व सुरक्षा दिवस मनाते हुए एमसीएल ने इस कोयला उत्पादन के आंकड़े को पार करते हुए 27 मार्च को 7,84,344 टन कोयला उत्‍पादन कर नया कीर्तिमान स्‍थापति कर दिया । कंपनी की इस उपलब्धि पर एमसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा ने समस्‍त निदेशकगण व अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी । उन्‍होंने कहा कि एक दिन में 7.84 लाख टन रिकार्ड कोयला उत्‍पादन का श्रेय खासकर हमारे खनिकों को जाता है । एमसीएल ओडिशा में 16 खुली खदान व 6 भूमिगत खदान चला रही है ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : March 28 2018 17:47:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण