««« Back

कोल इण्डिया की 43वॉं स्‍थापना दिवस समारोह संपन्‍न

बुर्ला, सम्‍बलपुर(ओडि़शा), दिनांक 03 नवंबर, 2017: कोल इण्डिया की 43वीं स्‍थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 02.11.2017 को एमसीएल आनन्‍द विहार ग्राउण्‍ड में पूर्व निदेशकगण को सम्‍मानित किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में कोल इण्डिया की कार्पोरेट गीत को उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों ने अभिवादन किया । आनन्‍द विहार क्‍लब के कलाकारों द्वार स्‍वागत संगीत प्रस्‍तुत किया गया ।

एमसीएल के निदेशकगण श्री जे पी सिंह,निदेशक(तकनीकी)/आपरेशन, निदेशक(कार्मिक) श्री एल एन मिश्रा एवं मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री मुनव्‍वर खुर्शीद, श्री ओ पी सिंह, निदेशक(तकनीकी/योजना एवं परियोजना) एवं जेसीसी के सदस्‍यों तथा श्रमिक प्रतिनिधियों श्री एस सी मल्लिक, श्री अनित चक्रवर्ती, श्री शंकर बेहेरा, श्री बी के सेठी, श्री रबिन्‍द्र कुमार बाबू, श्री रबिन्‍द्र प्रसाद ने पूर्व निदेशकगण को श्री बी एम नाग, पूर्व निदेशक(वित्‍त), पूर्व निदेशक(तकनीकी) श्री एस पी सिंह,पूर्व निदेशक(तकनीकी) श्री ए के सिंह, पूर्व निदेशक(कार्मिक) श्री एस सी पाढी, पूर्व निदेशक(कार्मिक) श्री पी सी पाणिग्राही, पूर्व निदेशक(वित्‍त) श्री के के परिडा को शॉल व श्रीफल देकर सम्‍मानित किया गया । उनके द्वारा किया गया कार्य निष्‍पादन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्‍हें अभिनन्‍दन व शुभेच्‍छा प्रदान किया गया ।

जागृति महिला मण्‍डल की अध्‍यक्षा डॉ0 निशा ठाकुर ने पूर्व उपाध्‍यक्षाऍं श्रीमती ज्‍यौर्तिमयी परिडा एवं श्रीमती सिंह(मेडम एस पी सिंह) को शॉल व श्रीफल देकर सम्‍मानित किया । चार उपाध्‍यक्षाऍं श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती मधू मिश्रा, डा0 नौशिना आफरिना अल्‍ली, श्रीमती पद्मजा सिंह तथा एमसीएल के वरिष्‍ठ अधिकारियों/कर्मचारियों आदि उपस्थित थे । मुम्‍बई से आमंत्रित सुप्रसिद्ध संगीत गायक श्री एश्‍वर्य निगम के सुरीले सुमधुर संगीत से मंत्रमुग्‍ध होकर देर रात तक दर्शक झुमते रहे ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : November 03 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण