««« Back

एमसीएल सीएमडी श्री आर आर मिश्रा ने 162.05 मिलियन टन लक्ष्य हासिल करने हेतु समीक्षा बैठक की

सम्बललपुर, 03.10.2018 : एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 162.5 मिलियन टन लक्ष्य हासिल करने के लिए समीक्षा बैठक की ।

श्री मिश्रा ने ईब कोयलांचल के बसुन्धरा गर्जनबहाल क्षेत्र का परिदर्शन किया एवं खनन क्षेत्रों गर्जनबहाल, कुलदा ओसीप तथा सरडेगा साइडिंग का निरीक्षण किया । इसके पश्चा्त संविदा प्रबंधन, भूमि व राजस्व ,विक्रय व बिपणन तथा वित्त विभाग यानी भूमि व राजस्व की अहम मुद्दे पर चर्चा की ।

श्री मिश्रा ,सीएमडी ने मुख्यालय के विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक किया एवं क्षेत्रों में कोयला उत्पादन में आ रही बाधाओं एवं उसकी निराकरण पर विशेष चर्चा की एवं कहा कि चालू वर्ष हमें 162.05 मिलियन टन कोयला उत्पादन सुनिश्चित करना है ।

सीएमडी श्री मिश्रा ने एमसीएल के निदेशक मंडल श्री जे पी सिंह,निदेशक (तकनीकी/संचालन), श्री एल एन मिश्रा,निदेशक(कार्मिक), श्री मुनव्वर खुर्शीद मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री ओ पी सिंह, निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) , श्री के आर वासुदेवन,निदेशक(वित्त) से कंपनी की कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने पर चर्चा की । श्री मिश्रा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कोयला उत्पाादन लक्ष्य को पुरा करने के लिए सहयोग करने के लिए कामना की ।

आगामी 4 अक्टूबर,2018 को तालचेर फर्टीलाइजर प्लांट के पुर्नद्धार हेतु वीडियो कन्फ्रेसिंग माध्यम से चर्चा करने के साथ साथ वासरी पर समीक्षा बैठक करेंगे एवं तालचेर कोयलांचल स्थित सभी खदानों का निरीक्षण करने का कार्यक्रम है ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : October 05 2018 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण