««« Back

एमसीएल सीएमडी श्री ए के झा ने नैतिक जिम्‍मेदारी से कार्य करने पर दिया बल

सम्बलपुर, मार्च 02, 2017 : लोक प्रशासन में नैतिकता और अपनी प्रासंगिकता पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा ने मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कहा कि नैतिकता मनुष्‍य के सम्‍यक जीवन के लिए अत्‍यन्‍त आवश्‍यकता है । इसलिए हर किसी को नैतिक जिम्‍मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए ।

एक्सएलआरआई, जमशेदपुर के प्रबंधन संकायों एवं एमसीएल के सम्मिलित सहयोग से आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथि वक्‍ताओं ने बिजनेस अरगनाजेशन में नैतिकता के महत्‍व एवं नैतिक मूल्‍यों पर अपना सारगर्भित वक्‍तव्‍य प्रदान किये ।

श्री जे पी सिंह,निदेशक (तकनकी/संचालन), श्री के के परिडा,निदेशक(वित्‍त), मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री मुनव्‍वर खुर्शीद,आईआरपीएफ एवं श्री ओ पी सिंह,निदेशक(तकनीकी/योजना एवं परियोजना) समेत महाप्रबंधक एवं विभागाध्‍यक्ष इस समापन समारोह में उपस्थित थे ।

कोल इंडिया लिमिटेड नैतिकता और अखंडता क्लब (एमसीएल-चैप्‍टर) और एक्सएलआरआई, जमशेदपुर द्वारा आयोजित उक्‍त दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का अतिथि वक्‍त के रूप में जेवियर स्कूल आफ मैनेजमेंट (एक्‍सएलआरआई), जमशेदपुर के संकाय सदस्‍यों फादर ओजी मैस्करेनहास एसजे, बिजनेस एथिक्‍स के जेआरडी टाटा चेयर प्रोफेसर(एक्‍सएलआरआई) तथा जेआरडी टाटा एक्सएलआरआई एथिक्‍स रिसर्च सेंटर (TXLERC) के अध्‍यक्ष एवं संस्‍थापक , फादर एस जॉर्ज एसजे, एक्सएलआरआई के डीन [प्रशासन] एवं श्री भुषेण लाल रैना, पूर्व प्रबंध निदेशक,टिनप्लेट इंडिया लिमिटेड (टाटा समूह की कंपनी) ने नैतिक मूल्‍यों के महत्‍व और संगठन में नैतिक व्‍यवहार के बारे में बारीकियों के साथ अपना बहुमूल्‍य मंतव्‍य प्रदान किया ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : March 03 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण