««« Back

महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड(एमसीएल) द्वारा कोल इण्डिया स्‍थापना दिवस कप गोल्‍फ टूर्नामेंट-2017 आयोजित

बुर्ला, सम्‍बलपुर(ओडि़शा), दिनांक 03 नवंबर, 2017: कोल इण्डिया की 43वीं स्‍थापना दिवस के अवसर पर महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड(एमसीएल) द्वारा जागृति विहार,बुर्ला स्थित महानदी गोल्‍फ कोर्स में 02 नवम्‍बर,2017 को एक दिवसीय कोल इण्डिया स्‍थापना दिवस कप गोल्‍फ टूर्नामेंट- 2017 का आयोजन किया गया ।

एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/ऑपरेश्‍न) श्री जे पी सिंह ने मुख्‍य अतिथि के रूप में उप‍स्थित होकर उक्‍त टूर्नामेंट 2017 का विधिवत उदघाटन किया । इस उदघाटन समारोह पर एमसीएल के पूर्व निदेशकगण श्री एस सी पाढी, श्री बी एम नाग, श्री ए के सिंह, श्री एस पी सिंह, श्री जी डी गुलाब, श्री पी सी पाणिग्राही, श्री के के परिडा तथा निदेशक(कार्मिक) श्री एल एन मिश्रा, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री मुनव्‍वर खुर्शीद , निदेशक (तकनीकी)/योजना एवं परियोजना श्री ओ पी सिंह सम्‍मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

श्री आर सी जेना को नियरेस्‍ट टू पिन का खिताब मिला जबकि श्री ली हांडी को लांगेस्ट ड्राइव का खिताब मिला । श्री ए सी दे को स्‍ट्रेटड्राइभ का खिताब मिला । ग्रास के आधार पर खेले गए कैटगरी में श्री ए के बेहुरा को बिजेता का खिताब मिला जबकि श्री पी के जेना द्वितीय स्‍थान पर रहे । 0-16 हेण्‍डीकैप के आधार पर खेले गए स्‍टेबल फोर्ड कैटगरी में श्री एस के लाल बिजेता बने जबकि श्री बी नायक उपविजेता बने । उसीप्रकार 17-24 हेण्डिकैप कैटगरी में श्री पी के दास विजेता जबकि श्री जे जे मित्रा उपविजेता बने । बेस्‍ट आउटस्‍टेशन गोल्‍फर का पुरस्‍कार श्री एस के भोईना को दिया गया । वेर्टन कैटगरी में एमसीएल के पूर्व निदेशकगण श्री एस सी पाढी बिजेता बने जबकि श्री के के परिडा तथा श्री ए के सिंह , श्री जी डी गुलाब, श्री पी सी पाणिग्राही एवं श्री बी एम नाग, श्री एस पी सिंह प्रथम,द्वितीय,तृतीय,चतुर्थ , पंचवी एवं छठे स्‍थान पर रहे ।

मुख्‍य अतिथि श्री जे पी सिंह, निदेशक(तकनीकी)/संचालन एवं सम्‍मानित अतिथियों ने विजेता खिलाडियों को पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया । गोल्‍फ क्‍लब के अध्‍यक्ष श्री जे पी सिंह के नेतृत्‍व तथा सचिव श्री जे कुमार , कप्‍तान श्री ए के सिंह एवं जनसंपर्क प्रमुख श्री डी मेहरा के तत्‍वावधान में एक दिवसीय गोल्‍फ टूर्नामेंट सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न हुआ ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : November 03 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण