««« Back

लिंगराज कोयला खदान को जबरदस्ती बन्‍द किया गया जिससे एनटीपीसी को कोयला आपूर्ति में बाधा

बुर्ला, सम्‍बलपुर(ओडि़शा), दिनांक 24 दिसम्‍बर, 2017: 24 दिसंबर, 2017 की रात को एमसीएल की लिंगराज खदान में एक खाली टिपर ने खुली खदान क्षेत्र के किनारे खड़े टिपर को पीछे से लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए टक्‍कर मारा जिससे टिपर चालक को चोट पहुंची । टिपर चालक को तत्काल एएमआरआई अस्पताल, भुवनेश्वर में स्थानांतरित कर दिया गया जहॉं उन्‍हें समुचित चिकित्‍सा प्रदान की गई एवं उनकी स्थिति में सुधार है । चूँकि टिपर चालक पाप कोओपरेटिब सोसाइटी(PAP Cooperative Society) से सम्‍बन्धित है , उक्‍त सोसाइटी द्वारा चालक का चिकित्‍सा खर्च वहन किया जा रहा है । उक्‍त सहकारी सोसायटी कोयले की लोडिंग और परिवहन कार्य करने के लिए जुड़ी हुई है और सभी वैध मुआवजा उक्‍त चालक को प्रदान करने के लिए सोसाइटी ने आश्‍वासन दिया गया है ।

परन्‍तु , तालचेर के माननीय विधायक श्री ब्रजकिशोर प्रधान ने करीब 50 लोगों की एक भीड़ को अगुवाई करते हुए महाप्रबंधक, लिंगराज क्षेत्र के चेम्‍बर में प्रवेश किया और 20 लाख रूपए क्षतिपूर्ति (मुआवजा) प्रदान करने हेतु मांग करते हुए पिछले 24 दिसंबर,2017 की रात की पारी से लिंगराज खदान को जोर जबरदस्ती बन्‍द कर दिया । लिंगराज खदान जो कि दैनिक लगभग 52,000 हजार टन कोयला का उत्पादन करता है और एनटीपीसी कणिहा को उक्‍त कोयला सम्‍प्रेषित होता है । माननीय विधायक की अवैध मांग के कारण 25 दिसंबर, 2017 तक 78,000 हजार टन कोयला की उत्पादन नुकसान हुआ है। इसके अलावा अभी भी बन्‍द जारी रखने के कारण यह भी डर लगा हुआ है कि एनटीपीसी कणिहा को कोयले की आपूर्ति न होने के कारण एनटीपीसी प्रभावित होने की संभावना है ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : December 27 2017 12:25:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण