««« Back

एमसीएल द्वारा ‘सार्वजनिक जीवन में व्यक्तियों के लिए अखंडता सिद्धांतों’ कार्यक्रम आयोजित

सम्बलपुर, अप्रैल 10, 2017 : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल), कोल इंडिया लिमिटेड की एक अग्रणी सहायक कंपनी द्वारा एमसीएल के वरिष्‍ठ अधिकारियों एवं उनके पत्नियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री अजय कुमार पाण्‍डेय, आईआरएस आयुक्त (सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क), रायपुर ने “सार्वजनिक जीवन में व्यक्तियों के लिए अखंडता के सिद्धांतों” पर अपना बहुमूल्‍य विचार रखे।

कोल इंडिया लिमिटेड एथिक्स एंड इंटिग्रेटिटी क्लब के एमसीएल चैप्‍टर द्वारा शनिवार को आयोजित द्वितीय सीआईएल ईआईसी लेक्‍चर सिरिज कार्यक्रम में श्री पाण्‍डेय जी आमंत्रित थे जो कि प्रख्‍यात उर्दू कवि भी हैं । अपने अभिभाषण में श्री पाण्‍डे ने संगठन में एकता और कार्यस्‍थल में नैतिक व्‍यवहार की आवश्‍यकता पर सारगर्भित विचार व्‍यक्‍त किया साथ ही कई उदाहरण प्रस्‍तुत किए ।

एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.के. झा ने अपने अध्‍यक्षीय भाषण में कहा कि हर किसी के प्रति नैतिक व्यवहार और अखंडता की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि "कोई भी ऐसा नहीं है जो यह नहीं जानता कि क्या गलत है या क्या सही है । पूर्ण विवेक के साथ निर्णय लेने पर उन्‍होंने बल दिया।

एमसीएल के मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री मुनावर खुर्शीद, आईआरपीएफ तथा एथिक्स इंटिग्रिटी क्लब-एमसीएल चैप्‍टर के कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने परिचयात्मक भाषण में क्लब की गतिविधियों पर एक संक्षिप्त विवरणी प्रदान की और कार्यस्थल पर अखंडता की आवश्यकता पर जोर दिया।

एमसीएल के निदेशक (तकनीकी / परियोजनाएं एवं योजना) श्री जे पी सिंह, निदेशक (कार्मिक) श्री एल एन मिश्रा एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक सहित एमसीएल मुख्‍यालय के विभागाध्‍यक्ष व वरिष्‍ठ अधिकारियों इस कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

सीएमडी एवं निदेशकगणों के अलावे, मुख्‍य सतर्कत अधिकारी श्री खुर्शीद ने जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा डॉ निशा ठाकुर, उपाध्यक्षाऍं श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती मधु मिश्र, श्रीमती नौशानी आफिरिना अली एवं श्रीमती पद्मजा सिंह को केन्द्रीय सतर्कता आयोग के अखंडता वचन प्रमाण पत्र भी प्रदान किए ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : April 11 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण