««« Back

एमसीएल ने 70वें गणतंत्र दिवस देशभक्ति के साथ मनाया

संबलपुर, 26 जनवरी 2019: महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड(एमसीएल) ने 70वें गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति एवं हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जिसमें सम्‍बलपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय,गोशाला, एमसीएल डीएवी स्‍कूल, श्री अरविन्‍द सेन्‍ट्रल स्‍कूल, बुढा राजा उच्‍च विद्यालय, सीएसबी जिला स्‍कूल, सरकारी बालक उच्‍च विद्यालय,बुर्ला, लेडी ल्‍यूइस बालिका विद्यालय, सरकारी बालिका उच्‍च विद्यालय,बुर्ला, श्री सत्‍यसाई किडिज एबोर्ड,बुर्ला,लाडली जागृति महिला मंडल , संत जोसेफ कन्‍वेट उच्‍च विद्यालय,सम्‍बलपुर आदि स्कूल के बच्चों एवं एमसीएल की सुरक्षा प्‍लाटुन आदि ने परेड में भाग लिया एवं देशभक्ति के प्रदर्शन के साथ 70वें गणतंत्र दिवस उत्‍साह व उद्दीपना के साथ एमसीएल आनन्‍द विहार ग्राउण्‍ड में मनाया गया ।

एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/ऑपरेशन) श्री जे पी सिंह ने एमसीएल मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एमसीएल सुरक्षा गार्ड, एनसीसी कैडेट, स्काउट, गाइड, विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा परेड की सलामी ली।

मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री मुनव्‍वर खुर्शीद, आईआरपीएफ , निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री ओ पी सिंह, निदेशक(वित्‍त/कार्मिक) श्री के आर वासुदेवन एवं जागृति महिला मंडल की उपाध्यक्षाऍं श्रीमती नौसिना आफरिना अली,श्रीमती पद्मजा सिंह, श्रीमती पद्मनी वासुदेवन , एमसीएल के वरिष्‍ठ अधिकारियों और स्थानीय लोगों बड़ी संख्या में इस समारोह में उपस्थित थे ।

इस राष्‍ट्रीय पर्व पर एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/ऑपरेशन) श्री जे पी सिंह ने कहा कि इस वर्ष हमें 162.5 मिलियन टन कोयला उत्‍पदन करने का दायित्‍व है । हमने अपने लक्ष्‍य हासिल करने की ओर अग्रसर होते हुए माह दिसम्‍बर 100 मिलियन टन से ज्‍यादा कोयले का उत्‍पादन कर लिया है मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्‍वास है कि अंतिम तिमाही में एमसीएल टीम अपना पूरा दम खम लगा देगी और कम से कम एमओयू टाग्रेट 151.5 मिलियन टन से ज्‍यादा उत्‍पादन करके देश के ऊर्जा उत्‍पादन में अपना महत्‍वपूर्ण्‍ण योगदान देगी । हम पारादीप तालचेर के बीच ऑटो सिंगनल सिस्‍टम लागू करने जा रहे हैं । 300 करोड़ रूपये की लागत से 14.5 कि.मी. विशिष्‍ट अनगुल से बलराम तक रेलवे लाईन बिछाने की योजना बनाई है तथा 5000 करोड़ रूपये की व्‍यय से 136 कि.मी एवं 54 कि.मी विशिष्‍ट 2 रेलवे करिडर निर्माण करने की योजना है । कोयला खनन हेतु जमीन ही एकमात्र संसाधन है जिससे नयी खदान खोली जा सकती है । हमारी आर एण्‍ड आर पालिसी कोल इण्डिया की सबसे अच्‍छी पालिसी है जिससे भू विस्‍थापित काफी लाभान्वित हो रहे हैं । आपकी कंपनी ने इस कैलेण्‍डर वर्ष में 622 नौकरियॉं प्रदान की एवं नौकरी के बदले में 164 लोगों को नकद क्षतिपूति प्रदान की जिससे भू विस्‍थापित 460.987 हेक्‍टर जमीन हमें मुहैया कराया। एमसीएल ने बरगढ़ के लोककवि श्री हलधर आवासिक बन विदयालय में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए छात्रावास बनाने में 22 लाख रुपये की सहायता प्रदान की ।

एमसीएल ने ओडि़शा में सबसे अधिक कर देनेवाली एवं सीएसआर में अधिक खर्च करनेवाली कंपनी है । साथ ही हमने माह सितमबर ,2018 तक सराकरी खजाने को 4104.74 करोड़ रूपये प्रदान की । एमसीएल ने सीएसआर के तहत ओडिशा के कई जिलों में उल्‍लेखनीय कार्य किया है जिससे ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री ने मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2018 में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल) को ओडिशा सीएसआर पुरस्कार -2018 सम्मानित किया है ।

स्‍कूल छात्र/छात्राओं द्वारा प्रदर्शित देशभक्तिगीत एवं देशभक्ति भावना कार्यक्रम में ओर रंग ला दिया । सभी अतिथियों द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । कल्‍याण विभाग के महाप्रबंधक(कल्‍याण) श्री दिलीप कुमार पाणिग्रही, श्री आस्थिक प्रसाद साहू,उप प्रबंधक(कल्‍याण) व उनके टीम ने उक्‍त कार्यक्रम का सफल संचालन किया । इसी प्रकार एमसीएल के दोनों कोलफील्‍ड्स तालचेर और ईब वैली कोलफील्डस के सभी इकाइयों में गणतंत्र दिवस हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : January 26 2019 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण