««« Back

एमसीएल में खान सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बुर्ला, सम्‍बलपुर(ओडि़शा), दिनांक 22 फरवरी, 2018: दिनांक 22.02.2018 को एमसीएल मुख्‍यालय स्थित रजनीगंधा क्‍लब में सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । मुख्‍य अतिथि श्री जे पी सिंह, निदेशक(तकनीकी/संचालन) की अध्‍यक्षता में आयोजित कार्यशाला में श्री आर सुब्रह्मण्‍यम, खान महानिदेशक, भुवनेश्‍वर अचंल व श्री अनुप बिश्‍वास, पूर्व खान उप निदेशक व श्री बी के झा, कोल इण्डिया लि0,कोलकत्‍ता , एमसीएल के निदेशक(कार्मिक) श्री एल एन मिश्रा, श्री मुनव्‍वर खुशीर्द,आईआरपीएफ , मुख्‍य सतर्कता अधिकारी , निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री ओ पी सिंह एवं निदेशक(वित्‍त) श्री के आर बासुदेवन विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि सम्‍मानित अतिथि के रूप में श्रमिक प्रतिनिधि की ओर से सर्वश्री रविन्‍द्र प्रसाद, श्री अनित चक्रवर्ती, श्री के सी पात्रा, श्री वी के दास एवं सीएसओएआई की ओर से श्री विजय कुमार सेठी आदि उपस्थित थे ।

मुख्‍य अतिथि एवं सम्‍मानित अतिथियों ने मंगलदीप प्रज्‍ज्‍वलन करते हुए कार्यक्रम का शंखध्‍वनी किया । कोल इण्डिया की कार्रोपरेट गीत को अतिथियों एवं उपस्थित महाप्रबंधकगण व वरिष्‍ठ अधिकारियों के वंदना करने के उपरान्‍त कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । प्रारंभ में खदान कार्य में दिवंगत हुए आत्‍मा की सदगति के लिए दो मिनट का मौन प्रार्थना किया गया । अध्‍यक्ष श्री जे पी सिंह,निदेशक(तकनीकी/संचालन) ने उपस्थित जनसमुदाय को सुरक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति प्रतिज्ञा दिलाई ।

उक्‍त कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक(खान सुरक्षा) श्री ए के सिंह ने स्‍वागत भाषण देने के साथ साथ संक्षिप्‍त विवरणी दी । इस सुरक्षा कार्यशाला में डीजीएमएस के वरिष्‍ठ अधिकारियों , श्रमिक प्रतिनिधियों तथा एमसीएल प्रबंधन के वरिष्‍ठ अधिकारियों,निदेशकगण ,महाप्रबंधकगण, विभागाध्‍यक्षों आदि उपस्थित थे ।

उक्‍त अवसर पर अतिथियों ने अपने अभिभाषण में कहा कि सतर्कता हटी तो दुर्घटना घटी । इसलिए हमें हमेशा सजग व सतर्क होकर अपना कार्य करना चाहिए ताकि हम शून्‍य दुर्घटना दर हासिल करने में कामयाबी हासिल कर सकेंगे । खुली खदान व भूमिगत खदान में कार्य करते समय सुरक्षा प्रति ध्‍यान देने हेतु अतिथियों ने विशेष रूप से बल दिया । सभी अतिथियों ने कहा कि सुरक्षा नियम एवं गाइड लाईन को हमें अनुसरण करना है ताकि हम शून्‍य दुर्घटना लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर सकेंगे । मुख्‍य अतिथि एमसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जे पी सिंह ने कहा कि इसप्रकार कार्यशाला आयोजन करने से सुरक्षा सचेतनता प्रति बढ़वा मिलेगा साथ ही बहुत सारे सुझाव आयेंगे जो कम्‍पनी के विकास में मार्गदर्शक के रूप में काम करेगा । उन्‍होंने यह भी कहा कि नयी नयी तकनीकी का प्रयोग करते हुए हमें सुरक्षा नियमों का पालन करना है । किसी भी हाल में या किसी भी कीमत पर सुरक्षा बनाये रखना है । सुरक्षा हमारा सर्वप्रमुख प्राथमिकता है । उन्‍होंने यह भी कहा कि सुरक्षा हमारा नारा ही नहीं अपितु हमारा संकल्‍प है । सुरक्षा संकल्‍प को पूरा करने के लिए हम बचनबद्ध है । द्वितीय सत्र कार्यक्रम में एमसीएल के महाप्रबंधक(खान सुरक्षा) श्री ए के सिंह ने पीपीटी के माध्‍यम से एमसीएल के सुरक्षा ममालों पर विस्‍तार से जानकारी प्रदान की तथा श्री आर सुब्रह्मण्‍यम,डीएमएस,भुवनेश्‍वर अचंल एवं श्री अनुप विश्‍वास,डीडीजीएमएस,एसईजे(रॉंची), सुरक्षा विशेषज्ञ ने पीपीटी के माध्‍यम से खान सुरक्षा पर विस्‍तार से चर्चा की । श्री प्रभाकर साहू,वरिष्‍ठ प्रबंधक(खान सुरक्षा) ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : February 23 2018 11:45:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण