««« Back

एमसीएल में सकारात्‍मक सोच पर कार्यशाला आयोजित

बुर्ला, सम्‍बलपुर(ओडि़शा), दिनांक 13 फरवरी, 2018: एमसीएल मुख्‍यालय के जागृति विहार स्थित प्रेक्षालय में सकारात्‍मक सोच पर मानव संसाधन विभाग द्वारा एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया । मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर एमसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री एल एन मिश्रा ने इस इंटरैक्टिव ट्रेनिंग कम कार्यशाला सत्र का विधिवत उदघाटन किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में एमसीएल के महाप्रबंधक(एमटीआई एवं एचआरडी) श्री बी सी त्रिपाठी ने हार्दिक स्‍वागत करने के साथ साथ कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी ।

इस सत्र के अतिथि वक्‍ता श्री बी के ई वी गिरिश, प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍व विद्यालय,मुम्‍बई ने “Positive thinking & psychology of winning” विषय पर विस्‍तार से जानकारी प्रदान की एवं कहा कि सकारात्मक सोच जीवन के कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जबकि नकारात्मक सोच स्वयं ही हमारे जीवन को तबाह कर देती है। आमतौर पर सकारात्मक सोच हमें हमेशा खुश रखती है, और सफलता की ओर ले जाती है। श्री गिरीश ने यह भी कहा कि हम ऐसी आदतें विकसित करें, जो हमारी सोच को सकारात्मक बनाने में मदद करे । सकारात्‍मक सोच होने से चैलेंज को स्वीकार करना या लाइफ में रिस्क लेना मुश्किल नहीं होता है, और जीवन में सफलता प्राप्‍त करने में सहुलियत होती है। इसलिए हमें अपनी सोच या attitude को हमेशा सकारात्मक रखनी चाहिए। इसकार्यक्रम में एमसीएल के सभी क्षेत्रों से बहु युवा अधिकारी, वरिष्‍ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों उपस्थित थे । इस कार्यक्रम के अन्‍त में सम्‍बलपुर के ब्रह्मकुमारी की ओर से सिस्‍टर दीपा ने राजयोग पर मेडिटेशन कराऐ ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : February 15 2018 12:35:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण