««« Back

एमसीएल की 27वें स्‍थापना दिवस समारोह के अवसर पर एमसीएल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चॉंदी के सिक्‍के का वितरण

बुर्ला, सम्‍बलपुर, अप्रैल 03, 2018 : वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में एमसीएल ने 143.06 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन कर द्यितीय सर्वश्रेष्‍ठ कोयला उत्‍पादनकारी कंपनी बनी । इस उपलब्धि के लिए एमसीएल के सीएमडी श्री अनिल कुमार झा ने एमसीएल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाऍं एवं बधाई दी ।

एमसीएल के कर्मियों को चॉंदी के सिक्‍के प्रदान करने के लिए एमसीएल की बोर्ड द्वारा स्‍वीकृति दी गई थी जो कि गत 30 मार्च को एमसीएल के सीएमडी श्री ए के झा ने एमसीएल के बार्ड की उपस्थिति में चॉंदी के सिक्‍के का उन्‍मोचन किया था । एमसीएल की 27वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर एमसीएल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उक्‍त चॉंदी के सिक्‍के 2 अप्रैल से वितरण किया गया जिससे एमसीएल के सभी कर्मियों में हर्षोल्‍लास का माहोल बना हुआ है । एमसीएल के सभी कर्मियों ने कंपनी की उत्‍तरोतर विकास के लिए प्रयासरत है ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : April 03 2018 17:19:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण