««« Back

कोल इंडिया में स्वच्छता गतिविधियों के लिए एमसीएल को प्रथम स्‍थान मिला

सम्‍बलपुर, दिनांक 20 सितम्‍बर, 2017: ओडिशा में स्थित देश के सबसे अधिक कोयला आपूर्ति करने वाली कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने कोल इंडिया लिमिटेड में आयोजित स्वच्छता गतिविधियों के लिए प्रथम स्‍थान अर्जित की है ।

कोल इंडिया लिमिटेड, कोलकाता के पर्यावरण विभाग से प्राप्त सूचना के मुताबिक कोल इण्डिया के आठ सहायक कंपनियों यथा नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल), ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल), साऊथ ईर्स्‍टन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), कोल माईन्‍स प्‍लानिंग डिजाइनिंग इंस्‍टीटूट लिमिटेड (सीएमपीडीआई) और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) में से एमसीएल सभी से अधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्‍थान अर्जित किया है ।

स्‍वच्‍छता पखवाड़ के दौरान विभिन्न गतिविधियों यानी कंपनियों में वृक्षारोपण , स्‍कूल व अस्‍पताल में साफ सफाई कार्य, कॉलोनियों की सफाई कार्य के लिए कोल इंडिया द्वारा किए गए मूल्यांकन के अधार पर एनसीएल, सिंगरौली (एमपी) को दूसरे स्‍थान घोषित किया गया जबकि एसईसीईएल, बिलासपुर (सीजी) को तीसरा स्‍थान घोषित किया गया है ।

एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए तथा अग्रेषित करने के लिए एमसीएल टीम को बधाई दी ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : September 20 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण