««« Back

एमसीएल लखनपुर क्षेत्र को मिला स्‍वच्‍छता पुरस्कृत

संबलपुर, 7 अक्टूबर, 2020 : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के लखनपुर क्षेत्र को वर्ष 2019 में स्वछता पखवाड़ा के दौरान उत्कृष्ट योगदान और प्रदर्शन के लिए कोयला मंत्रालय द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

श्री अनुपम लाहिड़ी, आईएसएस, उप महानिदेशक, कोयला मंत्रालय के सूचना उपरान्‍त , एक दूरस्‍थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री बी एन शुक्ला, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एमसीएल ने औपचारिक रूप से महाप्रबंधक, लखनपुर क्षेत्र को सम्मान चिन्‍ह प्रदान किया। 15 से 30 जून, 2019 तक स्वच्छता पखवाड़ा में योगदान के लिए लखनपुर क्षेत्र को कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न सहायक कंपनियों के लगभग 88 क्षेत्रों / इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।

इसी दौरान, स्वच्छता पखवाड़ा-2019 के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए एमसीएल के महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री बी साईराम को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए सीएमडी श्री शुक्‍ला ने लखनपुर क्षेत्र के सदस्‍यों और कंपनी के सीएसआर विभाग के सदस्‍यों को विशेष बधाई दी है ।

श्री ओ पी सिंह, निदेशक (तकनीकी / संचालन), श्री के आर वासुदेवन, निदेशक (वित्त), श्री बी पी शर्मा, सीवीओ, श्री केशव राव, निदेशक (कार्मिक) और श्री बबन सिंह, निदेशक (तकनीकी / पीएंडपी), एवं एमसीएल के वरिष्‍ठ अधिकारी इस समारोह में उपस्थित थे ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : October 08 2020 11:51:42.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण