««« Back

विप्‍स जगन्‍नाथ क्षेत्र द्वारा महिलाओं कर्मचारियों के लिए एक संगोष्‍टी का आयोजन

बुर्ला, सम्‍बलपुर(ओडि़शा), दिनांक 28 जनवरी, 2018: सार्वजनिक क्षेत्र की महिलाएं (विप्स) जगन्नाथ क्षेत्र द्वारा जगन्नाथ क्षेत्र के महिला कर्मचारियों के लिए "लेट्स टॉक" पर दि 27.01.2018 को ग्रीन वैली क्लब, अनंत विहार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । डॉ जी सी घोष, स्‍त्री विशेषज्ञ, एनएससीएच तालचर ने संगोष्‍टी के दौरान रजोनिवृत्ति के सबंध में तथा कामकाज करने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी विभिन्‍न समस्‍याओं के बारे में जानकारी दी। श्रीमती रश्मिता नाथ, सहायक जिलाधीश,तालचेर ने "समाज में काम कर रहे महिलाओं के संघर्ष" पर विचार व्‍यक्‍त्‍ की । श्रीमती नाथ ने अपने स्‍वंय के अनुभव को बांटते हुए कही कि अपने निजी जीवन और कार्यलयीन कार्य में कैसे संतुलित किया जाता है , उस पर अपना बहुमूल्‍य विचार प्रस्‍तुत की । सत्र के वक्ताओं से प्रभावित होकर महिला कर्मचारियों ने भविष्य में ऐसे सत्रों की आयोजन करने हेतु अपनी इच्छा जाहीर की। जगन्नाथ क्षेत्र के 100 महिला कर्मचारियों ने इस सत्र में भाग लिया। विप्‍स जगन्नाथ क्षेत्र का गठन महिला कर्मचारियों के विकास के लिए किया गया है, जिसमें श्री एम जी ब्रह्मपुरकर, महाप्रबंधक, जगन्नाथ क्षेत्र का अहम योगदान है तथा उनके पूरा समर्थन से इसप्रकार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । श्रीमती आशा ज्योति,उप प्रबंधक(कार्मिक),जगन्‍नाथ क्षेत्र ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : January 29 2018 11:24:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण