««« Back

एमसीएल ने मनाया अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस : पॉंच दिवसीय योग शि‍विर का शुभारंभ

सम्‍बलपुर, जून 21, 2018 : महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड(एमसीएल) में मुख्‍यालय सहित सभी क्षेत्रों में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनया गया । इस अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एमसीएल के खनिक आज अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एमसीएल मुख्‍यालय समेत सभी खदान क्षेत्रों, इकाईयों में योगा एवं व्‍यायमशाला केन्‍द्रों में कार्यस्थल पर खुशी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए योगाभ्‍यास किया ।

इस अवसर पर एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री जे पी सिंह ने जागृति विहार में तथा निदेशक कार्मिक श्री एल एन मिश्रा ने आनन्‍द विहार में विशेष पॉंच दिवसीय योग शिविर का उदघाटन किया । उसीप्रकार झारसुगुड़ा,सुन्‍दरगढ़, सम्‍बलपुर एवं अनगुल जिले आदि में स्थित एमसीएल के सभी क्षेत्रों/ईकाइयों में महाप्रबंधक/विभागाध्‍यक्षों ने भी योग केन्‍द्रों का उदघाटन किया तथा सभी केन्‍द्रों में अधिकारियों,कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्‍यों ने योग शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया । एमसीएल जागृति विहार एवं आनन्‍द विहार में भी योग शिविर का अयोजन किया गया ।

एमसीएल के मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री मुनव्‍वर खुर्शीद, निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री ओ पी सिंह, निदेशक(वित्‍त) श्री के आर वा‍सुदेवन एवं जागृति महिला मंडल की उपाध्‍यक्षा श्रीमती मधू मिश्रा, श्रीमती पद्मजा सिंह एवं श्रीमती पद्मनी वासुदेवन आदि ने योग शिविर में उपस्थित होकर योगाभ्‍यास किया ।

एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री जे पी सिंह ने कहा कि योग करने से कर्मों में कुशलता आती है । योग ही जीवन को तनाव से दूर रखता है । काम के दबाव से मुक्ति दिलाता है एवं जीवन शैली में विभिन्‍न प्रकार की बीमारियों से दूर रखता है । योग को अपने दैनिक जीवनाचर्य में अपना लेंगे तो आप आज के दुषघ्‍य बीमारियों से आसानी से मुक्‍त रह सकेंगे । उन्‍होंने सभी कर्मचारियों को सलाह दिया कि यदि आप निरोग रहना चाहते हैं तो अवश्‍य नियमित रूप से योगाभ्‍यास करें ताकि आप हमेशा स्‍वस्‍थ्‍य रह सकेंगे । इस शिविर में सभी वरिष्‍ठ अधिकारियों , कर्मचारियों एवं महिलाऍं बच्‍चों ने योग मुद्रा में नजर आये ।

इसी प्रकार ओडिशा के अंगुल, झारसुगुड़ा,सम्‍बलपुर और सुंदरगढ़ जिलों में फैले एमसीएल मुख्‍यालय समेत सभी खदान परियोजना क्षेत्रों में योग शिविर का अयोजन किया गया । एमसीएल के महाप्रबंधक(कल्‍याण) श्री डी के पाणिग्राही एवं उनके टीम ने एमसीएल के जागृति विहार एवं आनन्‍द विहार के योग शिविर को सफल संचालन किया ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : June 21 2018 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण