««« Back

सतर्कता जागरूकता के दौरान एमसीएल में बीडरस मीट का आयोजन

सम्‍बलपुर, दि: 31.10.2019 : एमसीएल मुख्‍यालय स्थित प्रेक्षलय में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 2019 के दौरान बीडरस मीट का आयोजन किया गया । एमसीएल के दोनों क्षेत्रों तालचेर एवं ईब वैली कोलफील्‍ड्स से लगभग 57 बीडर इस मीट में भाग लिया ।

एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री भोला नाथ शुक्‍ला , निदेशक (वित्‍त / कार्मिक प्रभारी) श्री के आर वासुदेवन ने बीडरों के साथ चर्चा की । महाप्रबंधगण/विभागाध्‍यक्ष/ परियोजना अधिकारियों तथा वरिष्‍ठ अधिकारियों भी इस बीडरस मीट में उपस्थित थे ।

सतर्कता विभाग के मुख्‍य कार्मिक प्रबंधक श्री के वी पिल्‍लाई ने सभी बीडरों को हार्दिक अभिनन्‍दन करते हुए कहा कि सप्‍ताह के दौरान उठाए गए आवश्‍यक कदम पर अपना विचार व्‍यक्‍त किया ।

खुले सत्र के दौरान बीडरों(बोलीदाताओं) जैसे निविदादाता/आपूर्तिकर्ताओं ने विभिन्‍न सुझाव प्रदान किए । शिकायतों तथा निविदा प्रक्रिया में मौजूदा प्रणाली की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं ओर सुधार करने के लिए अपना अपना विचार रखा । इसी क्रम में एमसीएल के सिविल, ईएण्‍डएम , जनसंपर्क विभाग व सामग्री प्रबंधन विभाग में भी बीडरस मिट का आयोजन किया गया । श्री तनवीर आलम, मुख्‍य प्रबधक(सिविल), श्री एन सिंह,वरिष्‍ट प्रबंधक(खनन)एवं श्री पी घोष, मुख्‍य वित्‍त प्रबंधक एवं उनके टीम के सहयोग से उक्‍त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्‍न हुआ ।

एमसीएल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने अपने कार्यशैली में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के लिए एमसीएल के सुश्री अर्पिता महापात्र ने शपथ दिलाई । श्री अनुराज सीपी, उप कार्मिक प्रबंधक के आभार प्रकट के उपरान्‍त कार्यक्रम संपन्‍न हुआ ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : October 31 2019 17:09:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण