««« Back

केन्‍द्रीय कोयला सचिव श्री सुशील कुमार ने एमसीएल की समीक्षा की

सम्बलपुर/भुवनेश्‍वर, फरवरी 17 ,2017 : केन्‍द्रीय कोयला सचिव श्री सुशील कुमार ने कोल इण्डिया की एक अग्रणी अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड(एमसीएल) की कार्यकलापों के समीक्षा की ।

इस समीक्षा बैठक में एमसीएल के सीएमडी श्री अनिल कुमार झा, श्री जे पी सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन), श्री के के परिडा, निदेशक(वित्‍त),श्री एल एन मिश्रा, निदेशक(कार्मिक), श्री ओ पी सिंह,निदेशक(तकनीकी / योजना एवं परियोजना) , क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण एवं वरिष्‍ठ अधिकारियों उपस्थित थे ।श्री कुमार को एमसीएल की कार्य प्रणाली, कोयला उत्‍पादन, भू अधिग्रहण, पुनर्वास व पुर्नस्‍थापना(आर एण्‍ड आर) से सम्‍बन्धित मुद्दों तथा उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गयी ।

इससे पहले केन्‍द्रीय कोयला सचिव श्री कुमार ने अपने दौरे के समय तालचेर कोलफील्‍ड्स के भुवनेश्‍वरी खुली खदान , अनन्‍त व जगन्‍नाथ खुली खदान का दौरा किया एवं कोयला उत्‍पादन एवं परिवहन का निरीक्षण किया ।

श्री कुमार जो कि भारतीय प्रशासनिक सेवा 1982 बैच से हैं , ने कोयला उत्‍पादन बढ़ाने हेतु भू अधिग्रहण की आवश्‍यकता एवं आर एण्‍ड आर से सम्‍बन्धित मुद्दों पर माननीय मुख्य शासन सचिव, ओडिशा सरकार से चर्चा की ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : February 18 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण