««« Back

कोयला सचिव श्री सुशील कुमार एमसीएल का दौरा करेंगे

बुर्ला/सम्बलपुर, फरवरी 15 ,2017 : श्री सुशील कुमार, कोयला सचिव ,भारत सरकार, कोयला मंत्रालय, कल ओडिशा के दौरे पर पहुँचेंगे । कोयला सचिव श्री कुमार महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड(एमसीएल) के तालचेर कोलफील्‍ड्स का परिदर्शन करने के साथ-साथ एमसीएल की कार्यकलापों की भी समीक्षा करेंगे ।

श्री कुमार जो कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1982 बैच से हैं, अपनी यात्रा के दौरान भुवनेश्‍वर में ओडिशा के माननीय मुख्‍य शासन सचिव से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है ।

दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान में स्‍नातकोत्‍तर की उपाधी और ब्रिटेन के विश्वविद्यालय(बर्मिंघम) से एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले श्री कुमार, केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अघ्‍यक्ष रहते वक्‍त प्रदूषण नियंत्रण में अपने नए अवधारणा प्रस्‍तुत करने का श्रेय जाता है जैसे कि ऑन लाईन रियल टाईम वॉटर क्‍वालिटी स्‍टेशन एवं ऑन लाईन रियल टाईम कन्टिनियस इमिशन एण्‍ड इफलेंट मनिटरिंग सिच्‍युयशन आदि ।

श्री कुमार ने इन्‍टर गर्वेमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) के तत्‍वावधान में आयोजित बैठक में भारतीय प्रति‍निधि मंडल का नेतृत्‍व किया था । साथ ही यूनाइटेड नेशनस फ्रेम वार्क कनवेंशन ऑन क्‍लाइमेट चेंज(यूएनएफसीसीसी ) द्वारा आयोजित मल्‍टीलेटरल क्लाइमेट चेंज के समझौते कार्यक्रम में के मुख्‍य मध्‍यस्‍त रहे ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : February 16 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण