««« Back

अतिरिक्‍त कोयला सचिव श्री वी के तिवारी एवं इंडिया के अध्‍यक्ष श्री अनिल कुमार झा एमसीएल के ईब वैली कोलफील्‍डस दौरे पर

 

संबलपुर (ओडिशा)08 दिसम्‍बर2019 : कोयला मंत्रालय के अतिरिक्‍त कोयला सचिव श्री वी के तिवारी एवं कोल इंडिया के अध्‍यक्ष श्री अनिल कुमार झा एमसीएल के तीन दिवसीय दौरा पर आए हैं । अपने सरकारी यात्रा पर आए अतिरिक्‍त कोयला सचिव श्री वी के तिवारी एवं कोल इंडिया के अध्‍यक्ष श्री अनिल कुमार झा ने 7 दिसम्‍बर के शाम को ओडिशा के सुन्‍दरगढ स्थित ईब वैली कोलफील्ड्स के बसुंधरा के महालक्ष्‍मी एरिया ,गर्जनबहाल ओसीपी, कुलदा ओसीपी एवं सरडेगा साइडिंग का निरीक्षण किया ।8 दिसम्‍बर,19 को झारसुगुडा जिले के लखनपुर ओसीपी,बेलपहाड ओसीपी, समलेश्‍वरी ओसीपी एवं लजकुरा ओसीपी के विभिन्‍न खनन गतिविधियों का भी निरीक्षण किया । इसके उपरान्‍त आज शाम 5.30 बजे एमसीएल मुख्‍यालय सम्‍बलपुर में एमसीएल उच्‍च प्रबंधन, विभागाध्‍यक्षों तथा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे । इस बैठक में  अतिरिक्‍त कोयला सचिव श्री वी के तिवारी एवं कोल इंडिया के अध्‍यक्ष श्री अनिल कुमार झा तथा एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री भोलानाथ शुक्‍ला , एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री ओ पी सिंहश्री के के मिश्रा, निदेशक(तकनीकी/योजना एवं परियोजना) आदि प्रमुख उपस्थित रहने का कार्यक्रम हैं । 9 दिसम्‍बर,19 को तलाबिरा कोयला खदान का भी परिदर्शन करने का कार्यक्रम है ।  

                              

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : December 09 2019 12:25:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण