««« Back

एमसीएल ने मनाया संविधान दिवस

सम्‍बलपुर, दिनांक 26.11.2018 : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल) ने आज संविधान दिवस मनाया । एमसीएल के महाप्रबंधक(कार्मिक/प्रशासन) श्री पी सी सेठी ने संविधान दिवस के महत्‍व पर जानकारी प्रदान की । एमसीएल के निदेशक(वित्‍त) श्री के आर वासुदेवन ने एमसीएल मुख्‍यालय में भारत के संविधान के प्रस्ताव को पढ़ते हुए एमसीएल मुख्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अभिवादन कराया । भारत का संविधान उद्देशिका - हम, भारत के लोग, भारत को एक[ संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य] बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को :सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई. (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत् दो हज़ार छह विक्रमी) को एतद्‌द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। एमसीएल के सभी महाप्रबंधक, वरिष्‍ठ अधिकारियों व कर्मचारियों संविधान उद्देशिका का वंदन किया ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : November 26 2018 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण