««« Back

एमसीएल कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए कई महत्‍वपूर्ण कदम उठाए हैं

सम्‍बलपुर, 31 मार्च, 2020 : कोविड -19 महामारी संकट के खिलाफ लड़ाई में, जब पूरे देश में तालाबंदी(लॉकडाउन) हुई है, वहॉं हमारे बहादुर कोयला खनिकों ने राष्ट्र को निर्बाध रूप से ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करने में लगे हुए है ताकि देश के कोने कोने में बिजली मुहैया कराया जा सके । बिजली घरों में कोयले का स्टॉक पर्याप्त रखने के साथ-साथ्‍ इस संकट की घडी में भी हमारे खनिक यह प्रमाणित किया है कि वे राष्ट्र के सच्चे आर्थिक योद्धा है जो कि दिन रात जी जान से कोयला उत्‍पादन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।

देश में कोरोना वायरस के गहरे संकट को देखते हुए एमसीएल कोविड-2019 के खतरे को रोकने तथा संक्रमण रोकने के लिए कई महत्‍वपूर्ण कदम उठाये हैं ।

एमसीएल ने सबसे पहले अपने कर्मचारियों, ठेका कर्मचारियों तथा आम जनता के बीच 29000 मास्क वितरण किया है जिससे संक्रमण को नियंत्रण करने में काफी हद तक मदद मिल सके । एमसीएल सोडियम हाइपोक्लोराइट का उपयोग करते हुए अपने यंत्राशों के उपकरण व हाथ संचालित पंप से सैनिटाइजड किया जा रहा है । कार्यालयों और कॉलोनियों को साफ सुतरा किया जा रहा है। स्‍वच्‍छता कायम रखने के लिए फॉगिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है तथा इससे संबंधित अन्य उपकरण तैनात किए जा रहे हैं । कोरोना बीमारी के फैलने से रोकने व नियंत्रण करने हेतु सामाजिक दूरी बनाए रखे जा रहे है । एमसीएल अपने दोनों कोयलाचंल और मुख्यालय आदि स्थानों पर हेलफलाइन स्थापित की है जो सुबह 7 से रात 11 बजे तक सक्रिय रहती है । एमसीएल अपने कमांड क्षेत्र के तहत संगरोध सुविधा तैयार की है । अनगुल जिले के तालचेर स्थित नेहरू शताद्धी केन्‍द्रीय चिकित्‍सालय में संगरोध के लिए 108 शय्या, झारसुगुडा जिले के एमसीएल लखनपुर चिकित्‍सालय में 50 शय्या एवं ब्रजराजनगर के केन्‍द्रीय चिकित्‍सालय ईब वैली में 4 शय्या, सुन्‍दरगढ जिले के एमसीएल बसुंधरा चिकित्‍सालय में 2 शय्या तथा एमसीएल के सीएसआर फण्‍ड से सम्‍बलपुर विश्‍वविद्यालय के छात्रावास में 13 रूम एवं दो हॉल में 90 शय्या आदि कोविड-19 आईसोलेशन्‍स कक्ष तैयार किये जा रहे हैं । एमसीएल की वित्‍तीय सहायता से भुवनेश्वर में सम अस्पताल द्वारा 500 बेड वाले COVID-19 अस्पताल की स्थापना की जा रही है, जिसमें 25 आईसीयू बेड होंगे । इस कोविड-19 अस्‍पताल के लिए 25 संख्‍यक वेंटिलेटर खरीद किये जा रहे हैं और अन्य 5 वेंटिलेटर भी खरीद करने की प्रक्रिया में हैं। एमसीएल के 4 अस्पतालों में कुल 170 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं, जिनमें संगरोध सुविधाएं भी हैं। धूल व धूसर से बचाव और गर्मी से राहत देने के लिए सभी खनन क्षेत्रों में गमछा उपलब्ध कराया गया है । डाक्‍टर व हेल्‍थ वार्कर के लिए 42 संख्‍यक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, 6166 संख्‍यक मास्‍क और 201 संख्‍यक सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया हैं । एमसीएल के मुख्‍यालय एवं समस्‍त क्षेत्रीय कार्यालयों में घर पर रहते हुए काम(वार्क फर्म होम) लागू किया गया है, जिससे निर्बाध कामकाज के लिए न्यूनतम कर्मचारी उपस्थित हो सके । एमसीएल राज्य अधिकारियों के साथ मिलकर किसी तरह की घटना से लड़ने के लिए तत्‍पर है ।

 

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : March 31 2020 17:12:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण