««« Back

एमसीएल ने भुवनेश्वर और कटक में तत्काल राहत कार्य करने हेतु 11 संख्‍यक डीजी सेट मुहैया कराया

सम्‍बलपुर, दिनांक 06.05.2019 : ओडिशा में चक्रवात ’फानी’ द्वारा प्रभावित कटक व भुवनेश्‍वर नगर में पेयजल की समस्याओं को कम करने के लिए एमसीएल ने 11 संख्‍यक डीजी सेट सेवा प्रदान करने के लिए भेजा है ।एमसीएल ने 50 केवीए से 140 केवीए तक के 11 संख्‍यक डीजल जेनरेटर सेटों भेजा है । एमसीएल के जगन्‍नाथ क्षेत्र से 3 संख्‍यक 125 केवीए डीजी सेट कटक के लिए भेजा गया है जबकि लिंगराज,हिंगुला एवं लखनपुर खदान से 140 केवीए समेत 125 केवीए एवं 83 केवीए डीजी सेट क्रमश: इडको के लिए भेजा गया है ।इसके अलावे जिलाधीश सुंदरगढ़ के अनुरोध पर एमसीएल के बसुन्‍धरा खदान से भुवनेश्वर के लिए 15 केवीए डीजी सेट भेजा गया है जबकि जिलाधीश संबलपुर के अनुरोध पर एमसीएल ने 10 केवीए क्षमता वाली डीजी सेट से कम क्षमता विशिष्‍ट एमसीएल ने 04 संख्‍यक किराए की लागत पर देने के लिए सहमति जताई है । उपरोक्त के अलावा फानी द्वारा प्रभावित ओडिशा प्रदेश में एमसीएल ने राहत कार्यों को और त्‍वरान्वित करने के लिए 50 केवीए से कम क्षमता वाली डीजी सेट प्रदान करने के लिए तलाश रही है।

जनसंपर्क अधिकारी

 

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : May 07 2019 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण