««« Back

एमसीएल ने राष्‍ट्रीय एकता दिवस मनाया

सम्‍बलपुर,31 अक्‍टूबर,2016 : सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के जन्‍म दिवस के अवसर पर एमसीएल मुखलय में राष्‍ट्रीय एकता दिवस मनाया गया । श्री अनिल कुमार झा,अध्‍यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने इस अवसर पर एमसीएल के प्रेक्षालय में एमसीएल के सभी कर्मचारियों एवं वरिष्‍ठ अधिकारियों को राष्‍ट्रीय एकता दिवस का शपथ लिया कि  राष्‍ट्र की एकता, अखण्‍डता एवं सुरक्षा के बनाये रखने के लिए स्‍वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्‍न करूंगा । । देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करे का भी सत्‍यनिष्‍ठउ से संकल्‍प दिलाया ।

       श्री झा ने माननीय महामहिम राष्‍ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के संदेश को पठन किया । एमसीएल के निदेशक तकनीकी(संचालन) श्री जे पी सिंह, निदेशक(वित्‍त) श्री के के परिडा, निदेशक(कार्मिक) श्री एल एन मिश्रा, निदेशक तकनीकी(योजना एवं परियोजना) श्री ओम प्रकाश सिंह एवं मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री एम खुर्शीद,आईआरपीएफ एवं जेसीसी के सदस्‍यों तथा बहुसंख्‍या में अधिकारियों/कर्मचारियों उपस्थित थे ।

 

 

 

 

 

 

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : November 01 2016 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण