««« Back

एमसीएल में इनवाइरनमेंट इसुज फार कोलमाइनिंग पर कार्यशाला अयोजित

बुर्ला, 28.2.2019 : एमसीएल के पर्यावरण व वन विभाग के तत्‍वावधान में एमसीएल मुख्‍यालय स्थित रजनीगंधा हॉल में इनवाइरनमेंट इसुज फार कोलमाइनिंग विषय पर एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया । उक्‍त कार्यशाला को एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री जे पी सिंह मंगलदीप प्रज्‍ज्‍वलन कर विधिवत रूप से उदघाटन किया जिसमें एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री ओ पी सिंह, मध्‍यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद शुक्‍ला व चिफ साइंटीस्‍ट तथा माईनर हेल्‍थ व सेफ्टी , एसआईएमएफआर, नई दिल्‍ली डॉ0 जयकृष्‍ण पाण्‍डेय , पर्यावरण व वन मंत्रालय , भारत सरकार , नई दिल्‍ली आदि सम्‍मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे । उक्‍त्‍ कार्यशाला के प्रारंभ में एमसीएल के पर्यावरण व वन विभाग के महाप्रबंधक श्री ए के सिंह ने सभी को हार्दिक अभिनन्‍दन करते हुए इनवाइरनमेंट इसुज फार कोलमाइनिंग पर संक्षिप्‍त विवरणी प्रदान की ।

एमसीएल के पर्यावरण व वन विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री जे पी सिंह ने कहा कि देश के विकास में एमसीएल की अहम भूमिका है । उन्‍होंने कहा कि पर्यावरण को हराभरा बनाये रखने के लिए चालूवर्ष 4 लाख वृक्षारोपण किया गया है । पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्‍होंने विशेष बल दिया । सम्‍मानित अतिथि के रूप में उपस्थित होकर एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री ओ पी सिंह ने पर्यावरण व वन विभाग के पूरे टीम को सफल आयोजन के लिए धन्‍यवाद ज्ञापन किया । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद शुक्‍ला व चिफ साइंटीस्‍ट तथा माईनर हेल्‍थ व सेफ्टी , एसआईएमएफ आर, नई दिल्‍ली डॉ0 जयकृष्‍ण पाण्‍डेय , पर्यावरण व वन मंत्रालय , भारत सरकार , नई दिल्‍ली से आमंत्रित अतिथियों ने उक्‍त्‍ कार्यशाला पर विस्‍तृत जानकारी देने के साथ साथ पॉवर पऐंट प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से इनवाइरनमेंट इसुज फार कोलमाइनिंग विषय पर विस्‍तृत जानकारी प्रदान की ।

उक्‍त कार्यशाला के द्वितीय अधिवेशन में इंटरैक्टिव सत्र में एमसीएल के विभिन्‍न क्षेत्रों के पर्यावरण विभाग व एमसीएल मुख्‍यालय के अधिकारियों एवं मंचासिन अतिथि वक्‍ताओं के साथ परिचर्चा हुआ । कार्यशाला के अन्‍त में एमसीएल के पर्यावरण विभाग के मुख्‍य प्रबंधक(खनन) श्री ए पी सिंह ने आभार प्रकट किया । उक्‍त्‍ एक दिवसीय कार्यशाला में एमसीएल के विभिन्‍न्‍ क्षेत्रों के पर्यावरण विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों , एमसीएल के महाप्रबंधकगण, समेत सीएमपीडीआई के क्षेत्रिय निदेशक व वरिष्‍ठ अधिकारियों बहु संख्‍या में उपस्थित थे ।

                                           

 

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : March 01 2019 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण