««« Back

अन्तर सम्‍बलपुर स्‍कूल समूह नृत्‍य प्रतियोगिता में सेंट लुक कन्‍वेंट स्‍कूल,बुर्ला ने बाजी मारी

बुर्ला, दिनांक : 02.11.2019 , कोल इण्डिया की 45वीं स्‍थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 01.11.2019 को एमसीएल आनन्‍द विहार ग्राउण्‍ड में एमसीएल अन्‍तर स्‍कूल समूह नृत्‍य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सेंटर लुक कन्‍वेंट स्‍कूल,बुर्ला ने बाजी मारी । इस समूह नृत्‍य प्रतियोगिता में सम्‍बलपुर जिले के 7 विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । इस समूह नृत्‍य प्रतियोगिता में दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल द्वितीय स्‍थान पर रहे जबकि एमसीएल के डीएवी स्‍कूल तृतीय स्‍थान पर रहे एवं वैदिक स्‍कूल को सात्‍वंना पुरस्‍कार मिला । एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री भोलानाथ शुक्‍ला एवं श्रीमती मंजुला शुक्‍ला, अध्‍यक्षा, जागृति महिला मण्‍डल ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान अर्जित करने वाले स्‍कूल को पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया ।

पूर्व निदेशक(तकनीकी) श्री एस पी सिंह, निदेशक(तकनीकी) श्री ए के तिवारी, निदेशक(कार्मिक) श्री जी डी गुलाब, श्री एस सी पाढी, श्री पी सी पाणिग्राही, निदेशक(वित्‍त) श्री बी एम नाग, श्री के के परिडा , श्री कुलमणि विश्‍वाल के स्‍थान पर मेडम विश्‍वाल (श्रीमती मीनति स्‍वॉंई) को एमसीएल के निदेशकगणों ने शॉल एवं श्रीफल देकर सम्‍मानित किया ।

इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक/प्रोजक्‍ट अफिसर तथा वरिष्‍ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों बहु संख्‍या में उपस्थित थे । उपस्थित दर्शक बच्‍चों के नृत्‍य देखकर मन्‍त्रमुग्‍ध हो गए ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : November 04 2019 11:15:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण