««« Back

जागृति महिला मंडल के द्वारा जिज्ञासा परियोजना के तहत पिछड़े वर्ग के 188 बच्‍चों को स्‍कूल बैंग का वितरण ।

 

सम्‍बलपुर,दिनांक 22.07.2017 को रजनीगंधा क्‍लब में जागृति महिला मंडल के नेतृत्‍व में जिज्ञासा परियोजना के तहत पिछड़े वर्ग के कुल 188 बच्‍चों को स्‍कूल बैंग का वितरण किया गया जिसमें  संत जोसेफ कन्‍वेंट के 150 बच्‍चे एवं डी.ए.वी. स्‍कूल के 38 बच्‍चे, उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में जागृति महिला मंडल के संयोजन से रजनी गंधा क्‍लब परिसर में विभिन्‍न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया, जिसका उद्वघाटन डाo निशा ठाकुर, अध्‍यक्षा महिला मंडल ने किया । इस उद्घाटन समारोह में उपाध्‍यक्षाएं श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती मधु मिश्रा, श्रीमती पद्मजा सिंह, नवसिना अफरीन अली, भूतपूर्व उपाध्‍यक्षा ज्‍योतिर्मयी परिडा एवं महिला मंडल की सभी सदस्‍याएं उपस्थित थी । स्‍कूल के नन्‍हें-नन्‍हें बच्‍चों के द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम की प्रस्‍तुति की गयी । पिछड़े वर्ग के 188 बच्‍चों को स्‍कूल बैंग का वितरण किया गया  । कार्यक्रम के अंत में डाo निशा ठाकुर, अध्‍यक्षा महिला मंडल ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के महत्‍व पर बल देते हुए बच्‍चों को अच्‍छे मनुष्‍य बनने का परामर्श दिया । श्रीमती रंजीता त्रिपाठी सचिव, जागृति महिला मंडल के संचालन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्‍न हुआ ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : July 24 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण