««« Back

कानिहा स्थित पबित्र मोहन उच्‍च विद्यालय हॉल निर्माण के लिए एमसीएल ने 42 लाख रूप्‍ये मंजूरी दी

सम्‍बलपुर, दिनांक:7.7.2020 : अंगुल जिले के कनिहा स्थित सरकारी पबित्र मोहन उच्‍च विद्यालय की 8 मीटर x 20 मीटर आकार का हॉल के लिए एमसीएल के सीएसआर की निधि से 42 लाख रूपये मंजूरी दी गई है। कनिहा ब्लॉक का नोडल केंद्र होने के नाते, यह स्कूल विभिन्न पाठयक्रम और प्रशासनिक गतिविधियों कार्य में नियोजित किया गया है। यह बहुउद्देशीय हॉल कणिहा ब्लॉक के सभी आस पास के स्कूलों के शिक्षा मानदण्‍ड में वृद्धि करायेगी । सुविख्‍यात स्वतंत्रता सेनानी पाबित्र मोहन प्रधान के नाम पर बना यह स्कूल में 450 छात्रों अध्‍ययन कर रहे है।

कणिहा से एमसीएल ने 10 मिलियन टन खुली खदान परियोजना से एनटीपीसी कनिहा प्‍लांट को कोयला आपूर्ति करती है। कंपनी द्वारा उठाए गए इस प्रयास से कणिहा के स्कूल बच्चों और ओडिशा के बरपुत्र स्वर्गीय श्री पबित्र बाबू को उचित श्रद्धांजलि होगी, कंपनी ऐसा मानती है।

 

 

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : July 08 2020 11:07:51.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण