««« Back

एमसीएल को मिला राष्‍ट्रीय सी.एस.आर. पुरस्‍कार

सम्‍बलपुर, 29 अक्‍टूबर, 2019 : महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (एमसीएल), ‘महारत्‍न’ कोल इण्डिया लिमिटेड की अग्रणी अनुषंगी कंपनी को स्वास्थ्य, सुरक्षित पेयजल और स्वच्छता आदि राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्र के तहत अहम योगदान के लिए राष्‍ट्रीय सी.एस.आर पुरस्कार प्रदान किया गया है ।

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 29.10.2019 को दिल्‍ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्‍य समारोह में माननीय राष्‍ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद की उ‍पस्थिति में कॉरपोरेट कार्य मामलों की मंत्री मानननीय निर्मला सीतारमण ने उक्‍त पुरस्‍कार एमसीएल के निदेशक(वित्‍त/कार्मिक प्रभारी) श्री के आर वासुदेवन एवं श्री बी साईराम, महा्प्रबंधक(सीएसआर) को प्रदान किया ।

ओडिशा में कोयला उत्‍पादन कार्य में जुडे कोल इंडिया की अग्रणी सहायक कंपनी एमसीएल को यह प्रतिष्ठित पुरस्‍कार कार्पोरेट जगत में सीएसआर क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए नवाजा गया है ।

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्‍त होने पर एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री भोला नाथ शुक्‍ला ने सीएसआर के पूरे टीम एवं एमसीएल के कमाण्‍ड एरिया को बधाई दी एवं पूरे एमसीएल परिवार को इस उपलब्धि के लिए गर्व का क्षण बताया ।

उल्‍लेखनीय है कि 2017-18 में सीएसआर के क्षेत्र में एमसीएल ने 267 करोड़ रूपये योगदान दिया है जो कि सभी सीपीएसईएस में तृतीय उच्‍चतम योगदान देनेवाली कंपनी है ।

गौरतलब है कि कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर.) के क्षेत्र में समग्र तथा स्थिर विकास की प्राप्ति के लक्ष्य से कॉरपोरेट पहल को मान्यता देने के लिए राष्ट्रीय सी.एस.आर. पुरस्कार की स्थापना की है।इस परिप्रेक्ष्य में, राष्ट्रीय सी.एस.आर. पुरस्कार उन कंपनियों को मान्यता देने का प्रयास है, जिन्होंने सी.एस.आर. के माध्यम द्वारा व्यापार और समाज दोनों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।

इसके लिए, सरकार ने एक स्वतंत्र उच्च-स्तरीय जूरी का गठन किया, जिसमें सिविल सेवकों, उद्योग विशेषज्ञों और कानूनी प्रकाशकों शामिल है । कुल 528 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं थी जिनमें से 131 नामांकन शॉर्टलिस्ट किए गए। 108 कंपनियों की फील्ड सत्यापन करने के पश्‍चात जूरी द्वारा विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने के बाद नामित प्रतिष्ठित संस्थानों को मनोनित किया गया । अंत में जूरी ने तीन श्रेणियों में 19 विजेताओं का चयन किया, जैसे- कॉरपोरे उत्कृष्टता, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियाँ, और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं में योगदान देने से संबंधित है ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : October 30 2019 10:49:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण