««« Back

एमसीएल सुंदरगढ़ जिले के 9 तालाबों का पुर्नद्धार करेगी

25 अक्टूबर, 2019: सुन्‍दरगढ़ जिले के ग्रामीण विकास परियोजनाओं के लिए एमसीएल ने अपनी सीएसआर पहल के तहत 1.42 करोड़ रूपये की मंजूरी प्रदान की है । ये परियोजनाएं राजस्‍व मंडल आयुक्‍त(उत्‍तरांचल) की अनुशांसित प्रस्‍ताव हैं । ये सीएसआर गतिविधियां ग्रामीण विकास के अन्‍तर्गत आते हैं और तालाबों की पुर्नद्धार तथा स्‍कूलों में पानीय जल की सुविधा शौचालय और अतिरिक्त कक्षाओं के नवीकरण से संबंधित हैं । उक्‍त परियोजनाएँ पाँच ग्राम पंचायत के नौ गाँवों में फैली हुई हैं । एमसीएल ने परिधीय क्षेत्रों में नौ तालाबों का पुर्नद्धार करने की योजना बनाई है ।

राजस्व संभागीय आयुक्त (आरडीसी) की सिफारिश पर, एमसीएल ने आदिवासी जिले में 10 विकासात्मक परियोजनाओं के लिए 1,42,05,808 रुपये मंजूर किए हैं, जिसमें बलीमुंडा काटा, कुआरकेला मुंडा, पाटपाली जुपलुमा मुंडा, कालेतपानी तालाब, मुंडा में हल्दीबहाल स्थित मुंडा, सियारमल के हल्दीबहाल तालाब, जामुनमुंडा सरगिपली और गिरिगकेला आदि 9 तालाबों का पुर्नद्धार करने की बीड़ा उठाया है । इसके साथ एमसीएल ने गिरिंगकेला ग्राम पंचायत के लाउलबहाल उच्‍च्‍ विद्यालय में सौचालय एवं पेयजल की सुविधा कराने के साथ साथ केसीपी उच्‍च विद्यालय में क्‍लास रूम की निर्माण कार्य करने की बीड़ा उठाया है । इस बीच, कंपनी लाहौलबहल हाई स्कूल में पीने के पानी की सुविधा और शौचालय भी उपलब्ध कराएगी और केसीपी हाई स्कूल, गोरिंगकेला ग्राम पंचायत में क्लास रूम का निर्माण करेगी।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : October 26 2019 10:35:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण