««« Back

एमसीएल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई

सम्बलपुर, फरवरी 27, 2016 : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय में दिनांक 26.02.2016 को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक एमसीएल के निदेशक(कार्मिक) श्री एल.एन. मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में इनके अतिरिक्त् मुख्यालय स्थित विभागों के विभागाध्यक्ष, क्षेत्रों के महाप्रबंधक, मुख्य नामित राजभाषा अधिकारी,नामित राजभाषा अधिकारी के साथ-साथ भारत सरकार, हिंदी शिक्षण योजना, संबलपुर के सर्वकार्यभारी अधिकारी एवं उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं कौशल विकास/ मासंवि),एमसीएल श्री एन.के. ओझा एवं डॉ. हरिश्चंद्र शर्मा, हिंदी प्राध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।

श्री बी.सी. त्रिपाठी, महाप्रबंधक(प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान एवं राजभाषा) द्वारा अध्यक्ष महोदय का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तत्पाश्चात उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए एमसीएल में राजभाषा कार्यान्वयन की रूप-रेखा का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया एवं केंद्र सरकार द्वारा राजभाषा हिंदी के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों से सक्रिय सहयोग की अपे‍क्षा जाहिर की।

अध्यक्ष महोदय ने अपने आशीवर्चन में कहा एमसीएल के सभी क्षेत्रों एवं विभागों में भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुपालन हेतु वार्षिक राजभाषा कार्यक्रम के तहत राजभाषा प्रचार-प्रसार एवं विकास के लिए जो प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है फिर भी इसे और आगे बढ़ाना है ताकि एमसीएल में राजभाषा नीति का पूर्णतया अनुपालन हो। भारत सरकार की राजभाषा नीति का शत-प्रतिशत अनुपालन करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है,अत: हम सभी को स्वास्थ मानसिकता से कार्य करने की आवश्य्कता है।

डॉ. हरिश्चंद्र शर्मा,हिंदी प्राध्यापक,हिंदी शिक्षण योजना,भारत सरकार, संबलपुर द्वारा एमसीएल में चलाये जा रहे हिंदी भाषा प्रशिक्षण से संबंधित एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

श्री बी.आर. साहू कलिहारी, वरिष्ठ अधिकारी(सचिवीय/राजभाषा),राजभाषा विभाग,मुख्यालय द्वारा बैठक अतिथियों/ प्रतिभागियों के प्रति आभार व्य्क्त किया गया।

 

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : February 29 2016 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण