««« Back

एमसीएल ने गणतंत्र दिवस देशभक्ति व हर्षोल्‍लास के साथ मनाया


संबलपुर, 27 जनवरी 2017:  महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड(एमसीएल) ने 68वें गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति एवं हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जिसमें सम्‍बलपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय,गोशाला,एमसीएल डीएवी स्‍कूल, श्री अरविन्‍द सेन्‍ट्रल स्‍कूल, बुढा राजा उच्‍च विद्यालय,सीएसबी जिला स्‍कूल, सरकारी बालक उच्‍च विद्यालय,बुर्ला, लेडी ल्‍यूइस बालिका विद्यालय,सरकारी बालिका उच्‍च विद्यालय,बुर्ला, श्री सत्‍यसाई किडिज एबोर्ड,बुर्ला, सेन्‍ट जन स्‍कूल,सम्‍बलपुर,लाडली जागृति महिला मंडल , संत जोसेफ कन्‍वेट उच्‍च विद्यालय,सम्‍बलपुर एवं संत पाल स्‍कूल,बुर्ला आदि स्कूल के बच्चों ने परेड में भाग लिया एवं देशभक्ति के प्रदर्शन के साथ 68वें गणतंत्र दिवस उत्‍साह व उद्दीपना के साथ एमसीएल आनन्‍द विहार ग्राउण्‍ड में मनाया गया । एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा ने एमसीएल मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एमसीएल सुरक्षा गार्ड, एनसीसी कैडेट, स्काउट, गाइड, विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा परेड की सलामी ली। निदेशक (तकनीकी / संचालन) श्री जे पी सिंह, निदेशक(वित्‍त) श्री के के परिडा, निदेशक (कार्मिक) श्री लीलानन्‍द मिश्रा,  निदेशक (तकनीकी / पी एंड पी) श्री ओ पी सिंह, जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा डॉ0 (श्रीमती) निशा ठाकुर, चार उपाध्यक्षाऍं श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती ज्‍यौर्तिमयी परिडा,श्रीमती मधू मिश्रा एवं श्रीमती पद्मजा सिंह, एमसीएल के वरिष्‍ठ अधिकारियों और स्थानीय लोगों बड़ी संख्या में इस समारोह में उपस्थित थे । इस राष्‍ट्रीय पर्व पर एमसीएल के सीएमडी श्री अनिल कुमार झा ने  कहा कि देश की गरिमा के लिए, अखण्‍ड एवं मजबूत राष्‍ट्र निर्माण के लिए,गणतंत्र को अक्षुण्‍णता बनाये रखने के लिए कृत संकल्‍प होने की जरूरत है। देश के वीर सपूतों, अमर शहीदों व मनिषियों के त्‍याग व बलिदान तथा सोचे गए सपनों का एक सशक्‍त, सुशिक्षित, स्‍वावलंबी भारत बनाने के लिए तथा उनके पद चिन्‍हों पर चल कर देश के विकास के लिए अपने को समर्पित करने हेतु इस राष्‍ट्रीय ध्‍वज के नीचे हमें मिल कर संकल्‍प लेना है । 145 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन व 145 मिलियन टन प्रेषण का वार्षिक लक्ष्‍य रखा है ।  विभिन्‍न चुनौतियों के बावजूद हम अपने लक्ष्‍य की ओर अग्रसर होते हुए 4 जनवरी,2017 तक यानी 280 दिनों में 100 मिलियन टन से ज्‍यादा कोयले का उत्‍पादन कर लिया है और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्‍वास है कि हमारी जुझारू टीम आनेवाले दिनों में नयी कर्तिमान स्‍थापित करेंगे । माननीय प्रधानमंत्री के स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत आठ गॉंव ओर नौ आवासीय कालोनियों के बाहर  से एमसीएल ने 243 करोड़ रूपये की लागत से 21 किलोमीटर लंबी कोल कॉरिडर का सुदृढकरण कर रही है जो कि बलराम,भरतपुर, जगन्‍नाथ, अनंत,भुवनेश्‍वरी और लिंगराज परियोजनाओं को जोड़ते हुए राष्‍ट्रीय राजमार्ग 53 से शामिल हो जायेगी । इससे उन गॉंवो के लागों को प्रदूषण से राहत मिलेगी  । आर एंड आर योजना के तहत एमसीएल ने दिसम्‍बर,2016 तक भू विस्‍थापितों को 12,467 नौकरियॉं प्रदान की है जिसमें माह दिसम्‍बर,2016 में 112 भू विस्‍थापितों को नौकरी दी गई है ।  हमारी कंपनी ओडिशा पुर्नवास योजना 2006 के तहत रोजगार के एवज में एकमुश्‍त नकद मुआवजा 10 लाख से बढाकर 16 लाख रूपये एवं पुनर्वास स्‍थल के बदले में एकमुश्‍त नकद मुआवजा रूपये 3 लाख से बढाकर 6 लाख रूपये कर दी है । राष्ट्र के लिए कोयला आपूर्ति करने के साथ साथ अपनी जनप्रिय कार्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) के तहत समाज के समूचित विकास व उत्थान में प्रमुख योगदान दे रहे हैं । ओडिशा के सामाजिक विकास की दिशा में एमसीएल अग्रणी भूमिका निभा रहा है । इसी कडी में सीएसआर के तहत ब्रजराजनगर अंचल के विकास हेतु 363 प्रोजेक्‍ट के लिए 11 करोड 98 लाख रूपये , सुन्‍दरगढ के विकास हेतु 28 प्रोजेक्‍ट के लिए 16 करोड़ 29 लाख रूपये एवं सम्‍बलपुर के विकास हेतु 14 प्रोजेक्‍ट के लिए 5 करोड़ 64 लाख रूपये  मंजूरी दी है । एमसीएल ने चार जिलों अनगुल,झारसुगुडा, सुन्‍दरगढ एवं सम्‍बलपुर जिले के दिव्‍यांगों के लिए 5 करोड रूपये की कृत्रिम अंग देने की मंजूरी दी है। छात्रों द्वारा प्रदर्शित देशभक्तिगीत एवं देशभक्ति भावना कार्यक्रम में ओर रंग ला दिया । सभी अतिथियों द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । प्रशासन विभाग , सुरक्षा विभाग एवं कल्‍याण विभाग के महाप्रबंधक(कल्‍याण) श्री आर के झा, कार्मिक प्रबंधक(कल्‍याण) श्री बिश्‍वबास बेहुरिया,श्री उपेन्‍द्र बुडा,उप प्रबंधक(कल्‍याण) श्री आस्थिक प्रसाद साहू,सहायक प्रबंधक(कल्‍याण) व उनके टीम ने उक्‍त कार्यक्रम का सफल संचालन किया । इसी प्रकार एमसीएल के दोनों कोलफील्‍ड्स तालचेर और ईब वैली कोलफील्डस के सभी इकाइयों में गणतंत्र दिवस हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया ।

                     
जनसंपर्क अधिकारी    

 

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : January 27 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण