««« Back

एमसीएल में स्‍वच्‍छता पखवाड़ा : एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री जे पी सिंह ने दिलाई स्‍वच्‍छता जागरूकता की शपथ

सम्‍बलपुर, जून 16, 2018 : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के तत्‍वावधान में एमसीएल मुख्‍यालय समेत सभी क्षेत्रों में 16 जून से 30 जून तक स्‍वच्‍छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । गत 15 जून, 2016 को एमसीएल मुख्‍यालय में स्वच्छता जागरूकता फैलाने के उद्देश्‍य से एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री जे पी सिंह ने मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर स्‍वच्‍छता जागरूकता की शपथ दिलायी । श्री सिंह ने शपथ दिलाते हुए कहा कि महात्‍मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी,बलिक्‍ एक स्‍वच्‍छ एवं विकसित देश की भी कल्‍पना थी । महात्‍मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर हमारे देश को आजाद कराया था । अब हमारा कर्तव्‍य है कि गन्‍दगी को दूर कर भारत को स्‍वच्‍छ देश के रूप में विकसित करें । मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्‍वयं स्‍वच्‍छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूँगा । हर सप्‍ताह अपने आवास एवं उसके परिसर को साफ करके स्‍वच्‍छता के इस संकल्‍प को चरितार्थ करूँगा । सबसे पहले स्‍वयं से , मेरे परिवार से, मेरे मुहल्‍ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्‍थल से शुरूआत करूँगा । इस विचार के साथ मैं स्‍वच्‍छ भारत मिशन के संकल्‍प में हमेशा सहयोग करूँगा । मुझे मालूम है कि स्‍वच्‍छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पुरे भारत देश को स्‍वच्‍छ बनाने में मददगार होगा ।

इस शपथ कार्यक्रम में एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री ओ पी सिंह विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । एमसीएल के सभी महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्षों, वरिष्‍ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ पाठ किया ।

भारत सरकार के स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत एमसीएल ने ओडिशा स्थित अपने कोयलांचल और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्‍वच्‍छ कोयलांचल करने की उदेश्‍य से 16 जून से लेकर 30 जून तक (स्वच्छता पाखवाड़ा -2018) के दौरान विभिन्न स्‍वच्‍छता कार्यक्रम / गतिविधियों का आयोजन किये जाने का कार्यक्रम हॉंथ में लिया गया है ।

साथ ही 19 से 23 जून,2018 तक नुक्‍कड़ नाटक के माध्‍यम से स्‍वच्‍छता जागरूकता फैलने के लिए संदेश दिया जाएगा ।

स्‍वच्‍छता पखवाडा के दौरान आगामी 30 जून तक विभिन्‍न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताऍं जैसे एमसीएल डिसपेंसरी, स्‍कूल व कालानी की सफाई, स्‍कूल बच्‍चों के बीच स्‍वच्‍छता शीर्षक पर निबन्‍ध लेखन, भाषण व चित्रांकन प्रतियोगिता , कार्यालय,कालोनी, स्‍कूल परिसर में साफ सफाई कार्यक्रम आदि किये जायेंगे । एमसीएल के सीएसआर विभाग के श्री बी साई राम, महाप्रबंधक(सीएसआर) एवं उनके टीम अहम भूमिका निभाया है।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : June 18 2018 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण