««« Back

एमसीएल में नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, संबलपुर की 36वीं बैठक सम्‍पन्‍न

महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड मुख्‍यालय, जागृति विहार में दिनांक 21.06.2019 को नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति,संबलपुर की 36वीं छमाही बैठक श्री के.आर.वासुदेवन, निदेशक(वित्‍त/कार्मिक), एमसीएल की अध्‍यक्षता में सम्पन्‍न हुई। इनके अलावा श्री पी.के.साहू, मुख्‍य प्रबंधक(खनन),प्रबंधन प्रशिक्षण संस्‍थान,एमसीएल एवं सदस्‍य कार्यालयों के प्रमुख एवं प्रतिनिधिगण बैठक में उपस्थित हुए।

श्री पी.के. साहू द्वारा प्रतिभागियों का स्‍वागत किया गया, साथ ही केंद्रीय सरकार के कार्यालयों में राजभाषा नीति, नियमों एवं अधिनियम का अनुपालन लक्ष्‍य के अनुरूप कार्य करने हेतु अनुरोध किया गया तथा इसके लिए कार्यालय प्रमुखों के सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की गई।

बैठक में गत दो तिमाहियों(दिसंबर,18 एवं मार्च,19) की रिपोर्ट की समीक्षा की गई एवं विभिन्‍न भावी राजभाषा कार्यक्रमों के आयोजन पर सविस्‍तार चर्चा की गई। प्रतिनिधियों से राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में तन मन से सहयोग की कामना की गई। भारत सरकार की राजभाषा नीति का अनुपालन करना हमारा संवैधानिक दायित्‍व है अतएव सभी सदस्‍य कार्यालयों द्वारा इसका शत-प्रतिशत कार्यान्‍वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। हिंदी में प्रचलित इलेक्‍ट्रोनिक माध्‍यमों यथा हिंदी में ई-मेल,मोबाईल/कंप्‍यूटर में स्‍पीच टू टैक्‍स्‍ट/ टैक्‍स्‍ट टू स्‍पीच एवं राजभाषा विभाग,गृह मंत्रालय द्वारा जारी विभिन्‍न टूल्‍स के प्रयोग पर बल दिया गया।

बैठक के दौरान समिति की हिंदी गृह पत्रिका ‘संबलप्रभा’ के सप्‍तम अंक का विमोचन किया गया। तत्‍पश्‍चात सदस्‍य कार्यालयों द्वारा आयोजित हिंदी की विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्‍कार प्रदान किया गया।

बैठक की व्‍यवस्‍था,संचालन आदि कार्यों में राजभाषा विभाग,एमसीएल के श्री बी.आर. साहु कलिहारी, सहायक प्रबंधक(सचिवीय/राजभाषा), श्रीमती तूलिका बिश्‍वास, सहायक प्रबंधक(राजभाषा) एवं समस्‍त कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग रहा।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : June 26 2019 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण