««« Back

एमसीएल में राष्‍ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

बुर्ला/सम्‍बलपुर, दिनांक: 31.10.2017 : दिनांक 31.10.2017 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया । सुबह 6.00 बजे देश में एकता व अखण्‍डता,  भाईचारा बनाये रखने के लिए तथा देश के विकास के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया  जिसमें एमसीएल के सभी कर्मियों एवं उसके आस पास के सभी स्‍थानीय लोगों ने नारे लगाते हुए आनन्‍द विहार ग्राउण्‍ड से किरबा होते हुए आनन्‍द विहार क्‍लब(निशिगन्‍धा) तक गणदौड पुरा किए । इस पदयात्रा में एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा, निदेशक(तकनीकी/ऑपरेशन) श्री जे पी सिंह, निदेशक(कार्मिक) श्री लीला नन्‍द मिश्रा, निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री ओपी सिंह एवं महाप्रबंधकगण,अधिकारियों/कर्मचारियों व महिलाऍं बच्‍चों शामिल थे । पदयात्रा पुरा होने के पश्‍चात आनन्‍द विहार क्‍लब (निशिगन्‍धा) में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा उपस्थित थे जबकि विशिष्‍ट अतिथि के रूप में निदेशक(तकनीकी/ऑपरेशन) श्री जे पी सिंह, निदेशक(कार्मिक) श्री लीला नन्‍द मिश्रा, निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री ओपी सिंह आदि उपस्थित थे  । इस अवसर पर एमसीएल के सीएमडी श्री झा ने एमसीएल के सभी कर्मियों को शपथ दिलाई। एमसीएल के निदेशक(कार्मिक) श्री एल एन मिश्रा ने सरदार पटेल के बारे में बताते हुए कहा कि वे भारत के स्वतंत्रता संग्र्राम सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे प्रथम ग्रहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री बने। भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हें भारत के लोह पुरूष के रूप में जाना जाता है। कार्यक्रम के अन्‍त में एमसीएल के वरिष्‍ठ कार्मिक अधिकारी(कल्‍याण) श्री बिश्‍वबास बहुरिया ने 43वॉं कोल इण्डिया स्‍थापना दिवस के कार्यक्रम के बारे में जानकरी देने के साथ साथ आभार प्रकट किया । एमसीएल के जनसंपर्क अधिकारी श्री डी मेहरा ने कार्यक्रम का संचालन किया ।  

 

 

 

 

 

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : November 01 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण