««« Back

एमसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

सम्‍बलपुर, दिनांक : 27 अकटूबर,2020 : दि 27 अक्‍टूबर से 2 नवम्‍बर,2020 तक एमसीएल मुख्‍यालय सहित सभी क्षेत्रों में सतर्कता जागरूता सप्‍ताह का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय “सतर्क भारत, समृद्ध भारत” है। इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री बी एन शुक्‍ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया । इस अवसर पर एमसीएल के सभी कार्यकारी निदेशक एवं मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री बी पी शर्मा उपस्थित थे ।

एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री भोला नाथ शुक्‍ला की अनुपस्थिति में माननीय श्री ओ पी सिंह, निदेशक तकनीकी(संचालन) इस समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि एमसीएल के निदेशक(वित्‍त) श्री के आर वासुदेवन , निदेशक(कार्मिक) श्री केशव राव , निदेशक तकनीकी(योजना एवं परियोजना) श्री बबन सिंह विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । मुख्‍य अतिथि माननीय श्री ओ पी सिंह, निदेशक तकनीकी(संचालन) ने सर्वप्रथम सतर्कता झंडा व मशाल प्रज्‍ज्‍वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । श्री ओ.पी. सिंह, निदेशक (तकनीकी / संचालन ) ने अखंडता की प्रतिज्ञा एमसीएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई । इस अवसर पर आम जनता के बीच सतर्कता जागरूकता पैदा करने के लिए एमसीएल के सभी कार्यकारी निदेशक द्वारा एक सतर्कता रथ को भी रवाना किया गया।

ओडिशा के सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा और अनगुल जिलों में फेले कंपनी के सभी क्षेत्रों / इकाइयों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजन किए जायेंगे । आम लोगों के जीवन में भ्रष्टाचार जैसे बिमारी को खत्म करने के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए एमसीएल ने बडे ही उत्साह और उद्दीपना के साथ विभिन्न कार्यक्रम संचालन कर रहा है।

इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान, गतिविधियों के माध्यम से पारदर्शिता, भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए सतर्कता जागरूकता करने का प्रयास किया जा रहा है व सार्वजनिक इंटरफ़ेस वाले स्थानों पर बैनर और पोस्टर प्रदर्शित किया गया है । “सतर्क भारत, समृद्ध भारत” पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं, वाद-विवाद, निबंध लेखन और स्‍लोगान लेखन एमसीएल मुख्‍यालय और सभी क्षेत्रों में आयोजन किया जा रहा है, ताकि भ्रष्टाचार के दुष्प्रभाव और इसकी रोकथाम करने के साथ साथ देश की समृद्धि व विकास में योगदान दे सकेंगे ।

 

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : October 28 2020 12:59:54.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण