««« Back

एमसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ  

संबलपुर , 31 अक्टूबर, 2016: समाज में भ्रष्‍टाचार से लडने के लिए सप्ताह भर चलने वाले सतर्कता जागरूकता गतिविधियों का आज कोल इंडिया की अग्रणी सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ( एमसीएल ) मुख्‍यालय एवं सभी खनन क्षेत्रों में सतकर्ता जागरूकता सप्‍ताह का शुभारंभ हुआ । मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री एम खुर्शीद,आईआरपीएफ ने केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग का का संदेश पाठ किया । सेमिनार विषय : अखंडता को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार उन्मूलन में जनता की भागीदारी(Public Participation in Promoting Integrity and Eradicating Corruption’’) में औपचारिक रूप से सभी अतिथियों को स्‍वागत किया ।

        श्री अनिल कुमार झा,अध्‍यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता शपथ दिलाया । श्री झा जागरूकता फैलाने तथा प्रसार प्रचार के लिए बनाया गया पोस्‍टर , कोल इण्डियन के लिए नैतिक मूल्‍य कार्ड का विमोचन किया । एमसीएल के निदेशक तकनीकी(संचालन) श्री जे पी सिंह, निदेशक(वित्‍त) श्री के के परिडा, निदेशक(कार्मिक) श्री एल एन मिश्रा, निदेशक तकनीकी(योजना एवं परियोजना) श्री ओम प्रकाश सिंह एवं मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री एम खुर्शीद,आईआरपीएफ विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि जेसीसी के सदस्‍यों श्री  सौभाग्‍य प्रधान, सचिव(ओसीएमएस),श्री अनित चक्रवर्ती,सचिव(एआईटीयूसी), एचएमएस एवं बीएमएस के प्रतिनिधिगण, श्री सुरेश मल्लिक(सिस्‍टा), श्री बी के सेठी(सीएमओआई) आदि सम्‍मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे । मुख्‍य अतिथि एवं सम्‍मानित अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित प्रबुद्ध श्रोताओं ने कोल इण्डिया की कार्पोरेट गीत को अभिवादन किया । इसके अलावे सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के दौरान कंपनी के सभी कर्मचारियों  सेवा प्रदाताओं, उपभोक्ताओं और छात्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं भ्रष्‍टाचार का उन्‍मूलन करने के लिए एमसीएल के सतर्कता सचिवालय द्वारा इसप्रकार विभिन्‍न कार्यक्रम हॉंथ में लिया गया है ।

 

 

 

 

 

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : November 01 2016 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण