««« Back

एमसीएल मुख्‍यालय द्वारा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

संबलपुर, मार्च 09, 2018 : 8 मार्च, 2018 को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एमसीएल की जागृति महिला मण्‍डल एवं वीप्‍स(वूमेन इन पब्लिक सेक्‍टर) एमसीएल मुख्‍यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस मनया गया । इस कार्यक्रम में एमसीएल की प्रथम महिला डा0 निशा ठाकुर, अध्‍यक्षा, जागृति महिला मंडल ने मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम का विधिवद उदघाटन किया । सम्‍मानित अतिथि के रूप में जागृति महिला मंडल की उपाध्‍यक्षाऍं श्रीमती नौशिना अफरिना अल्‍ली, श्रीमती पद्ममजा सिंह एवं श्रीमती पद्मनी वासुदेवन आदि उपस्थित थे । विशिष्‍ठ अतिथि एवं मुख्‍य वक्‍ता के रूप में सम्‍बलपुर विश्‍वविद्यालय के अंग्रजी विभाग के डा0 आलोका पटेल,रिडर एवं अधीवक्‍ता श्रीमती रिना त्रिवेदी, प्रथम महिला अध्‍यक्षा, सम्‍बलपुर नगर निगम उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में वीप्‍स के संयोजक श्रीमती कोमल जावेद ने अतिथियों का स्‍वागत किया ।

जागृति महिला मंडल की अध्‍यक्षा डा0 निशा ठाकुर ने अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए कही कि आज हर क्षेत्र में नारी आगे हैं । हर मुकाम पर आज नारी कार्य करने में सक्षम हैं । आज नारी अबला नहीं वल्कि सबला है । हर कार्य करने के लिए वह स्‍वतंत्र है । आज के युग मे नारी सशक्तिकरण के दौर में देश को पूरी तरह से विकसित करने के लिए हमें उन्‍हें उचित शिक्षा देने की आवश्‍यकता है जिससे वह पूरा समाज को शिक्षित कर सकेगा ।

जागृति महिला मंडल की उपाध्‍यक्षाऍं श्रीमती नौशिना अफरिना अल्‍ली,अधिवक्‍ता(उच्‍च न्‍यायालय,छतिसगढ) ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के दौर में महिलाओं की प्रगति, गरिमा, विनम्रता और आत्म सम्मान की सफलता मिल रही है । पंडित जवाहर लाल नेहरु द्वारा कहा गया मशहूर वाक्य को दोहराते हुए कही कि “लोगों को जगाने के लिये”, महिलाओं का जागृत होना जरुरी है। एक बार जब वो अपना कदम उठा लेती है, परिवार आगे बढ़ता है, गाँव आगे बढ़ता है और राष्ट्र विकास की ओर उन्मुख होता है।

मुख्‍य वक्‍ता डा0 आलोका पटेल, रिडर, सम्‍बलपुर विश्‍वविद्यालय एवं अधीवक्‍ता श्रीमती रिना त्रिवेदी,प्रथम महिला अध्‍यक्षा, सम्‍बलपुर नगर निगम ने अपने सम्‍बोधन में कहा कि महिलाओं को पीड़िता होने के बजाय अपनी आवाज़ को बुलन्‍द करना चाहिए । अबला की तरह मौन धारण करते हुए चुप चाप सहन कर लेना अनुचित है । समाज में महिलाओं के अधिकार और उनकी स्थिति के बारे में वास्तविक संदेश को फैलाने में ये उत्सव एक बड़ी भूमिका निभाता है। उनके सामाजिक मुद्दे को सुलझाने के द्वारा महिलाओं के रहन-सहन की स्थिति को प्रचारित करता है।

एमसीएल जागृति विहार स्थित प्रेक्षालय में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर वीप्‍स के सदस्‍याओं द्वारा एक रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सुश्री इन्दिरा नागवंशी ने सुमधुर संगीत से दर्शकों का मंत्रमुग्‍ध कर दिया । वीप्‍स के सदस्‍याओं द्वारा प्रस्‍तुत किया गया हस्तकला या शिल्पकला का प्रदर्शन तथा नीलाम प्रक्रिया में रू 15,000 संग्रह हुआ है जिसे वीप्‍स के सदस्‍याओं चैरिटी ट्रस्ट में प्रदान करेंगे । इस कार्यक्रम में जागृति महिला मंडल की सदस्‍याओं, आनन्‍द विहार के लेडिज क्‍लब के सदस्‍याओं एवं वीप्‍स के सदस्‍याओं आदि उपस्थित थे ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : March 10 2018 12:21:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण