श्री केशव राव,निदेशक (कार्मिक),एमसीएल का संक्षिप्त परिचय

 

  •  श्री केशव राव आई. आई. टी बॉम्बे और आईआईएम, अहमदाबाद के पूर्व छात्र हैं। वे मानव संसाधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा धारक हैं। उन्होने अपने कैरियर की शुरुआत निजी क्षेत्र में एक वर्ष का अल्प समय व्यतीत करने के बाद दो वर्ष के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड से की थी।

  •   इसके बाद वे भारतीय दूरसंचार सेवा से जुड़ें जहां उन्होने लगभग छब्बीस वर्षों तक अपनी सेवा दी। अपने उनतीस वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने परियोजना, प्रशासन, क्रय, आईटी कार्यान्वयन और विपणन आदि जैसे क्षेत्रों में कार्य किया है। दूरसंचार प्रॉफेश्नल होने के अलावा, वे मानव संसाधन और सतर्कता के क्षेत्र में पारंगत हैं।

  •   वे 2010 से 2015 तक केंद्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली में निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं । केन्द्रीय सतर्कता आयोग में निदेशक के रूप में, वे कोयला मंत्रालय के तहत सभी संगठनों के सतर्कता मामलों की जांच से गहन रूप से जुड़े थे और कई सतर्कता सुधारों के क्रियान्वयन में आयोग की सहायता की।

  •   उन्होंने नागर विमानन मंत्रालय के तहत चार संगठनों यथा, पवन हंस लिमिटेड, डीजीसीए, आईजीआरयूए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है। बाद में बीएसएनएल में महाप्रबंधक (कार्मिक) के रूप में, उन्होंने लगभग 50,000 अधिकारियों के मानव संसाधन मामलों को सँभाला है। उन्होंने कई वैधिक समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे 03 महीने के भीतर 10,000 से अधिक पदोन्नति के लिए लंबे समय से लंबित मामलों का निपटान संभव हुआ। उन्होंने एक नई पदोन्नति नीति तैयार करने में भी योगदान दिया।

  •  
  •  उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रिया और पुर्तगाल में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों / सम्मेलनों में भाग लिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को मानव संसाधन में प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने केन्द्रीय सतर्कता आयोग की पत्रिका विजआई वाणी  के संपादक के रूप में कार्य किया है ।

  •  
  •  उन्होंने विभिन्न सरकारी संगठनों में अनुशासनात्मक कार्यवाही में देरी की जांच के लिए गठित दो समितियों का नेतृत्व किया और 2017 में सीवीसी द्वारा जारी सतर्कता संहिता के प्रारूपण समिति के सदस्य भी थे। उन्होंने दिल्ली एनसीआर के सतर्कता अध्ययन सर्कल के सचिव के रूप में भी कार्य किया। वे पिछले 8 वर्षों के दौरान कई संगठनों में एचआर और सतर्कता के विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दे रहे हैं।

  •   
  •      श्री राव ने दिनांक 18.12.2019 को निदेशक (कार्मिक), एमसीएल का कार्यभार ग्रहण किया है।
  •  

    Welcome to MCL
    वेबसाईट अंतिम अद्यतन : January 04 2021 18:20:04.
       महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
    ( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
    जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
       CIN:U10102OR1992GOI003038
    हमें फॉलो करें:                      

       गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण