श्री ओम प्रकाश सिंह, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) का जीवन परिचय


 

श्री ओम प्रकाश सिंह ने दिनांक 1 सितम्बर 2016 को कोल इंडिया लिमिटेड की अग्रणी अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड में निदेशक(तकनीकी) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया ।

श्री सिंह ने रविशंकर विश्‍वविद्यालय रायपुर से खनन अभियांत्रिकी में स्‍नातक की डिग्री तथा खान सुरक्षा महानिदेशालय, धनबाद से खनन अधिनियम के तहत फर्स्ट क्‍लास माइन मैनेजर्स सर्टिफिकेट ऑफ कोम्पीटेंसी की डिग्री प्राप्‍त की । श्री सिंह ने एमबीए (मार्केटिंग मैनेजमेंट) की डिग्री तथा कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन में स्नातकोत्‍तर डिप्‍लोमा प्राप्‍त किया। आपने खनन योजना,उत्‍पादन,प्रबंधन,पर्यवेक्षण,निर्देशन तथा भूमिगत एवं खुली खदानों के नियंत्रण के क्षेत्र में 32 वर्षो का गहन कार्यानुभव प्राप्‍त किया। आपने 32 वर्षों तक एसईसीएल/सीएमपीडीआईएल में कार्य किया ।
अगस्‍त 1984 में कोल इंडिया लिमिटेड में कार्यग्रहण करने के पश्‍चात आपने तेजी से उन्नति करते हुए एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में महाप्रबंधक जैसे वरिष्ठ पद को संभाला तथा कार्पोरेट कार्यालय में पर्यावरण, उत्पादन, एवं योजना विभाग के प्रमुख रहें।
आपने योजना प्रबंधन और अन्‍य सामान्‍य प्रबंधन पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी भाग लिया।

 

 

 

 

 

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : December 31 2019 16:18:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण