««« Back

एमसीएल 11 वर्षों से लगातार 100 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन कर रही है

सम्‍बलपुर, दिनांक : 23.01.2020 , एमसीएल ने 11 वर्षो से लगातार 100 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन का ऑंकडा पार किया है । 22 जनवरी,2020 को एमसीएल ने 100.214 मिलियन टन का रिकार्ड कोयला उत्‍पादन पार किया । चालू वर्ष नाना प्रकार की विषम परिस्थितियों में जूझते हुए ( चाहे वह लगातार बंद हो या स्ट्राइक हों या फिर एक लंबे समय तक चला बारिश), एमसीएल अपने निर्धारित लक्ष्‍य से 22 मिलियन टन पीछे चल रही है । एमसीएल पिछले वर्ष की तुलना में 7 मिलियन टन पीछे चल रही है । श्री भोलानाथ शुक्‍ला , अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने कहा कि हमारी एमसीएल टीम विषम परिस्थितियों को सफलतापूर्वक जूझते हुये अपने लक्ष्‍य की और अग्रसर है और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारी टीम अपने कर्तव्‍यपरायणता व दक्षता के बदलौत बाकी 69 दिनों में अपने निर्धारित लक्ष्‍य को जरूर पुरा करने में सक्षम होंगे ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : January 24 2020 12:43:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण