««« Back

कोल इंडिया के विकास में 25 प्रतिशत का योगदान देनेवाली कंपनी- श्री आर आर मिश्र

बुर्ला,दिनांक:03.04.2018, महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड में 01 अप्रैल एवं 2 अप्रैल,2019 एमसीएल की 28वॉं स्‍थापना दिवस मनाया गया ।

3 अप्रैल,2019 को शाम 7.00 बजे आनन्‍द विहार ग्राउण्‍ड में एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र ने सम्‍बोधित करते हुए कहा कि इस खुशी की मौके पर मुझे आप सभी को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि अपनी तरक्‍की की गति को उत्‍तोरतर कायम रखते हुए एमसीएल ने वित्‍तीय वर्ष 2018 -19 में 144 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन कर नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है । एमसीएल ने कोल इण्डिया को एक चौथाई कोयला उत्‍पादन का योगदान देती है । हमें भारत सरकार द्वारा चालू वित्‍तीय वर्ष 160 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन करने की लक्ष्‍य दिया गया है । हमारी एमसीएल टीम की लगन व निष्‍ठा से अवश्‍य इस लक्ष्‍य को हसिल करने में हम कामयाब हो सकेंगे । हमें अपनी कंपनी की नीचे स्‍तर तक काम करनेवाले कामगार साथियों के पास जाने की आवश्‍यकता है जो कोयला उत्‍पादन में भागीदारी हैं । कामगार साथी चाहे वह कंट्राकटर हो या एमसीएल का हो जो दिल से एमसीएल को अपनाते हुए देश के ऊर्जा उत्‍पादन में अपने तन मन व धन से कर्तव्‍य निष्‍ठ होकर काम करता हैं , उनकी ज्‍जजबा को हमें देखना है और उसे हमें फोकस करना है,ताकि अन्‍य कामगार साथी को प्रेरणा मिल सके । मैं आह्वान करता हॅ कि यह यदि हम सब करने लगेंगे तो वह दिन दूर नहीं हम अपने लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर सकेंगे

डीएवी के बच्‍चों को थिंग स्‍मार्ट एवं इनोवेटिब फार चेंज पर दिए गए विषय पर एमसीएल के 9 डीएवी स्‍कूल ने अपना समूह नृत्‍य प्रस्‍तुत की । इसके उपरान्‍त एम.सी.एल. अन्‍तर डी.ए.वी. समूह नृत्‍य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एमसीएल के सभी क्षेत्रों यथा डीएवी आनन्‍द विहार, बुर्ला, डीएवी, बसुन्‍धरा , डीएवी सीडब्‍लूएस,तालचेर, , डीएवी एसओसीपी,ब्रजराजनगर डीएवी ईब वैली,ब्रजराजनगर, डीएवी बन्‍धबहाल, डीएवी अनन्‍ता विहार, डीएवी कलिंग एरिया एवं डीएवी डेरा, जगन्‍नाथ के कलाकरों द्वारा समूह नृत्‍य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

उक्‍त प्रतियोगिता में डीएवी बन्‍धबहाल लखनपुर ने चैम्पियनशीप का खिताब जीता जबकि डीएवी ब्रजराजनगर, ईब वैली द्वितीय स्‍थान पर रहे एवं डीएवी एसओसीपी, तृतीय स्‍थान पर रहे तथा डीएवी एमसीएील आनन्‍द विहार,बुर्ला को सात्‍वंना पुरस्‍कार मिला ।

एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र, श्री ओ पी सिंह, निदेशक(तकनीकी/योजना एवं परियोजना), पूर्व निदेशक(कार्मिक) श्री लीला नन्‍द मिश्रा,वरिष्‍ठ सलाहकार एवं जागृति महिला मंडल की उपाध्‍यक्षाओं श्रीमती पद्मजा सिंह, श्रीमती पद्मनी वासुदेवन एवं श्रीमती मधू मिश्रा ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्‍थान अर्जित करनेवाले स्‍कूल को पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया । जेसीसी के सदस्‍य एवं श्रमिक प्रतिनिधिगण एवं डीएवी स्‍कूल के प्राध्‍यापक समेत बहु संख्‍या में एमसीएल कर्मचारियों तथा अधिकारियों उपस्थित थे ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : April 06 2019 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण