««« Back

एमसीएल द्वारा चतुर्थ अन्तर स्‍कूल समूह नृत्‍य प्रतियोगिता(सम्‍बलपुर जिला स्‍तर पर) में डीएवी स्‍कूल,बुर्ला ने बाजी मारी, पूर्व निदेशकगणों को सम्‍मानित किया गया

बुर्ला, दिनांक : 02.11.2018 , 44 वें सीआईएल स्‍थापना दिवस समारोह में एमसीएल के सीएमडी, श्री आर आर मिश्रा ने मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सामूहिक सभा को संबोधित करते हुए सभी को 'मूलभूत अधिकार' प्राप्त करने के महत्व के बारे में याद दिलाए एवं कहा कि परिणाम स्‍वरूप हमें 162.5 मीट्रिक टन के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाबी मिल सकेगी । श्री मिश्रा ने अपनी आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि एमसीएल टीम में वह जज्‍बा है जो कि रिकार्ड कायम करने की हौसला रखता है । उन्होंने पूरे जनशक्ति की कार्यशैली व कार्य संस्‍कृति की सराहना की और कहा कि उनके मनोबल व एमसीएल टीम की इसप्रकार कार्य प्रणाली रहेगी तो एमसीएल जरूर कोल इंडिया लिमिटेड की नंबर वन कंपनी बनकर उभर कर सामने आयेगी ।

इस अवसरपर एमसीएल आनन्‍द विहार ग्राउण्‍ड में चतुर्थ अन्‍तर स्‍कूल समूह नृत्‍य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एमसीएल की डीएवी पब्लिक स्‍कूल,बुर्ला ने बाजी मारी । इस समूह नृत्‍य प्रतियोगिता में सम्‍बलपुर जिले के 8 विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । इस समूह नृत्‍य प्रतियोगिता में सेवन हीलस(7th Hills) रेसिडेनसियल स्‍कूल द्वितीय स्‍थान पर रहे जबकि सेंट जोनस स्‍कूल तृतीय स्‍थान पर रहे एवं बुर्ला शासकीय उच्‍च विद्यालय को सात्‍वना पुरस्‍कार प्रदान किया गया । एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान अर्जित करनेवाले स्‍कूल को पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया ।

पूर्व निदेशकगण श्री पूर्ण चन्‍द्र पाणिग्राही, श्री के के परिडा, श्री एस पी सिंह, श्री ए के सिंह, श्री एस सी पाढी, श्री जी डी गुलाब, श्री ए के तिवारी को एमसीएल के जेसीसी के सदस्‍यों तथा निदेशकगणों एवं सीएमडी ने शॉल एवं श्रीफल देकर सम्‍मानित किया ।

एमसीएल के सीएमडी श्री राजीव रंजन मिश्रा मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री जे पी सिंह,निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री ओ पी सिंह, निदेशक (वित्‍त) श्री के आर वासुदेवन विशिष्‍ठ अतिथि के रूप उपस्थित थे जबकि पूर्व निदेशकगण श्री पूर्ण चन्‍द्र पाणिग्राही, श्री के के परिडा, श्री एस पी सिंह, श्री ए के सिंह, श्री एस सी पाढी,श्री जी डी गुलाब, श्री ए के तिवारी तथा श्रमिक प्रतिनिधियों उपस्थित थे । इस इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक/प्रोजक्‍ट अफिसर तथा वरिष्‍ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों बहु संख्‍या में उपस्थित थे । उपस्थित दर्शक बच्‍चों के नृत्‍य देखकर मन्‍त्रमुग्‍ध हो गए ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : November 02 2018 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण