««« Back

कोविड-19 को मात देने के लिए एमसीएल की ओर से वित्‍तीय सहायता से निर्माण किया गया 500 शय्या वाले कोविड-19 अस्‍पताल का उदघाटन

सम्‍बलपुर, दिनांक: 06.04.2020 : ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक, कोयला और खान मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी एवं पेट्रोलियम , प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमसीएल की वित्‍तीय सहायता से निर्मित भुवनेश्‍वर स्थित सम(SUM) अस्पताल में 500 शय्या वोले कोविड-19 अस्‍पताल का उदघाटन किया । इस उदघाटन अवसर पर मुख्‍य शासन सचिव श्री असित कुमार त्रिपाठी,आईएएस तथा एसओए विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ0 अशोक महापात्र तथा एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री भोलानाथ शुक्‍ला एवं एमसीएल के निदेशकगण भी एमसीएल मुख्‍यालय के वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग में उपस्थित थे ।

माननीय मुख्यमंत्री ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए श्री प्रहलाद जोशी, श्री धर्मेन्द्र प्रधान और एमसीएल प्रबंधन को अशेष धन्यवाद दिया ।

माननीय केन्‍द्रीय कोयला मंत्री श्री जोशी ने कहा कि इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्‍य सरकार द्वारा विशेष कोविड अस्‍पताल के निर्माण किया जाना सराहनीय कदम है । इस घातक वायरस महामारी से लड़ने में राज्य सरकार की भूमिका के लिए सराहना की इस कार्य के लिए राज्‍य सरकार को भूरी भूरी प्रशंसा व्यक्त करते हुए केन्‍द्रीय कोयला मंत्री श्री जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिए कोल इण्डिया परिवार की ओर से हर संभव सहायता मुहैया कराये जायेंगे । उन्‍होंने भारत के माननीय प्रधान मंत्री के गतिशील नेतृत्व में घातक वायरस का मुकाबला करने के लिए कोयला मंत्रालय द्वारा पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी पीएसयू , विशेष रूप से एमसीएल और नाल्को को इस संबंध में राज्य सरकार को पूर्ण समर्थन देने का निर्देश दिया गया है।

पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य सरकार और कोयला मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार महामारी से लड़ने में सभी आवश्यक सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामपंचायत से जिला स्‍तर तक एवं जिला स्‍तर से राजधानी स्‍तर तक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लडने के लिए 1.50 लाख आईसोलेशन शय्या मौजूद है । आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाए जाएंगे ताकि ग्राम पंचायत स्तर से राजधानी स्तर तक सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

भुवनेश्वर में 500 बेड वाले COVID-19 अस्पताल की स्थापना तथा 25 आईसीयू बेड के लिए 26 मार्च 2020 को महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड व राज्‍य सरकार व सम अस्पताल के बीच एक त्रि-पक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था । इस अस्‍पताल के लिए एमसीएल की ओर से वित्‍तीय सहायता रूपये 7.31 करोड़ की पहली किस्त में जमा की गई थी ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : April 06 2020 17:09:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण