««« Back

श्री बी साईराम,महाप्रबंधक(सीएसआर), एमसीएल को बेस्‍ट पेपर एवार्ड मिला

संबलपुर, फरवरी 18, 2018 : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री बी साईराम को कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के विषय में ‘सर्वश्रेष्ठ पेपर अवार्ड’ का पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया ।

श्री साईराम ने दिनांक 8 एवं 9 फरवरी,2018 को रायबरेली में राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी के मैनेजमेंट स्टडीज विभाग द्वारा आयोजित एक अन्‍तर्राष्‍टीय सम्‍मेलन में “Emergence of CSR and DMF as game changing tools of benefit sharing with community in coal mining sector” विषय पर अपना आलेख प्रस्‍तुत किया था ।

इस सम्मेलन में विभिन्न उद्योगों जैसे ऊर्जा, तेल , गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार डेटा विश्लेषिकी, प्रौद्योगिकी प्रबंधन, संचालन और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन आदि कंपनी के प्रतिनिधि शामिल होकर अपना अपना आलेख प्रस्‍तुत किया था जिसमें एमसीएल के बी साईराम,महाप्रबंधक(सीएसआर) का आलेख भी प्रस्‍तुत किया गया । उस सम्‍मेलन में श्री साईराम का आलेख को सभी ने उच्‍च प्रशंसा की एवं श्री साईराम को बेस्‍ट पेपर एवार्ड से नवाजा गया । कंपनी को उम्मीद है कि आगे भी श्री साईराम एमसीएल के सीएसआर फ्रेमवर्क को ओर उन्नत करेंगे ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : February 19 2018 10:50:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण