««« Back

  एमसीएल के सीएमडी श्री ए के झा  ने  की डॉ राधाकृष्‍णनन पिलेई की पुस्‍तक "कथा चाणक्य" का उन्‍मोचन  

सम्‍बलपुर, 28 नवंबर, 2017: महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा ने डॉ0 राधाकृष्णन पिल्लई द्वारा लिखे गए किताब "कथा चाणक्य" (a book on stories of wisdom for dreamers and thinkers) का आज उन्‍मोचन किया । कॉर्पोरेट चाणक्य के सर्वश्रेष्ठ विक्रेता लेखक, डा0 पिल्लई को एमसीएल मुख्यालय में आधुनिक प्रबंधन में चाणक्य सिद्धांतों "की आवश्‍यकता (Applicability of Chankaya Principles in Modern Management”.) कार्यशाला पर अपना बहुमूल्‍य विचार रखने हेतु  विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया था ।  लेखक "कथा चाणक्य" की छठी किताब में 30 बोद्धिक कहानियों का संकलन है जो कि मन को प्रबुद्ध करने के साथ साथ प्रबंधन को समझने में सहायक हो सकती है। एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा ने औपचारिक रूप से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया । श्री एल.एन. मिश्रा, निदेशक (कार्मिक), श्री बीसी त्रिपाठी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास), श्री एस के श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (आईईडी), श्री ए के सिंह, महाप्रबंधक (सुरक्षा और बचाव) आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित थे । 100 से अधिक अधिकारियों विशेषत: क्षेत्रों के परियोजना अधिकारियों इस कार्यशाला सह -इंटरैक्टिव सत्र में उपस्थित रहकर लाभान्वित हुए ।