««« Back

माननीय अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक,कोल इण्डिया श्री गोपाल सिंह का एमसीएल के ईब वैली कोलफील्‍डस परिदर्शन

सम्‍बलपुर(ओडि़शा), दिनांक 14 अक्‍टूबर, 2017: माननीय अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री गोपाल सिंह ने महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड के ईब वैली कोलफील्‍डस का परिदर्शन किया ।

आज माननीय अध्‍यक्ष श्री गोपाल सिंह ने लखनपुर स्थित गडाम ग्रामवासियों से चर्चा की एवं प्रबंधन से जितना हो सके सुविधा प्रावधान करने के लिए अश्‍वासन दिया । इसके उपरान्‍त श्री सिंह ने स्‍थानीय पत्रकारों से चर्चा की एवं बताया कि भूविस्‍थापितों की समस्‍या और स्‍थानीय समस्‍यों को समाधान के लिए सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक के कार्यालयों में 19 अक्‍टूबर तक समाधान सेल खुलने की बात कही । इसके उपरान्‍त श्री सिंह ने लखनपुर स्थित एमसीएल डीएवी स्‍कूल में 27 लाख रूपये की व्‍यय से निर्मित अत्‍याधुनिक प्रेक्षालय (ऑडिटोरियम) का विधिवत् उदघाटन किया । उक्‍त उदघाटनीय उत्‍सव में सभी को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि हमारे डीएवी स्‍कूल में अत्‍याधुनिक शिक्षा पद्धती अपना कर पीपीटी मोड में शिक्षा प्रदान करने की व्‍यवस्‍था की जाएगी जिससे हमारे विद्यार्थी अच्‍छे डाक्‍टर व इंजीनियर बन सकेंगे ।

ईब वैली कोलफील्‍डस के लखनपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । श्री सिंह ने कंपनी की तथा ईब वैली कोलफील्‍डस की कार्य कलापों तथा वस्‍तु स्थिति की बखूबी जानकारी ली । कोयला उत्‍पादन एवं शुष्‍क ईंधन प्रेषण पर बल देते हुए कहा कि एमसीएल ही कोल इण्डिया की ऐसी कंपनी है जो कि पूरे कोल इण्डिया में एक चौथाई कोयला उत्‍पादन कर देश के विकास में अपना अहम योगदान देता है । इस चालू वित्‍तीय वर्ष में कोल इण्डिया को 630 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन करने का लक्ष्‍य दिया गया है जिसमें एमसीएल को 158 मिलियन टन उत्‍पादन करने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है एवं इस ईब कोलफील्‍डस से 64 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन करना है । श्री सिंह ने एमसीएल की पूरी टीम को बधाई दी एवं कहा कि एमसीएल की जुझारू टीम अवश्‍य इस लक्ष्‍य को पूरे करने में सक्षम होंगे । इस दौरे कार्यक्रम में कोल इण्डिया के अध्‍यक्ष श्री गोपाल सिंह के साथ सीएमपीडीआईएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री शेखर शरण, कोल इण्डिया के निदेशक(तकनीकी) श्री विनय दयाल,एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा, निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री जे पी सिंह, निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री ओ पी सिंह , लखनपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आर पी गुप्‍ता एवं ईब वैली क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री मधूसुदन शर्मा तथा एमसीएल के महाप्रबंधक(सिविल) श्री ठाकुर प्रसाद सिंह भी शामिल थे ।

गौरतलब हो कि दि 13.10.17 को शाम को श्री सिंह ने ईब वैली कोलफील्‍डस के समलेश्‍वरी व लखनपुर ओसीपी का परिदर्शन किया ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : October 16 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण