««« Back

एमसीएल में स्‍वच्‍छ भारत पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन सह पुरस्‍कार वितरण समारोह संपन्‍न

बुर्ला/सम्‍बलपुर, दिनांक 31.08.2017 : महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड(एमसीएल) की ओर से मुख्‍यालय सहित सभी क्षेत्रों में 15 से 31 अगस्‍त तक स्‍वच्‍छ भारत पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया । एमसीएल आनन्‍द विहार निशिगन्‍धा क्‍लब में आयोजित स्‍वच्‍छता पखवाड़ा समापन सह पुरस्‍कार वितरण समारोह में एमसीएल के महाप्रबंधक(सिविल)/विभागाध्‍यक्ष श्री ठाकुर एस पी सिंह मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि विशिष्‍ठ अतिथि के रूप में एमसीएल महाप्रबंधक(सीएसआर) श्री ए के पाण्‍डेय तथा सम्‍मानित अतिथि के रूप में श्री एस के सिन्‍हा, महाप्रबंधक(सिविल), श्री सी जगन,मुख्‍य प्रबंधक(सिविल) , जनसंपर्क प्रमुख श्री डीकेन मेहरा एवं एमसीएल डीएवी स्‍कूल के प्राचार्य श्रीमती रश्मि मिश्रा आदि उपस्थित थे । मुख्‍य अतिथि श्री ठाकुर एस पी सिंह ने सभी को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि हम राष्‍ट्रीय मिशन को पुरा करने के उदेश्‍य से स्‍वच्‍छता पखवाड़ा मनाया जिससे हम अपने परिवेश को साफ सफाई रखने के साथ साथ आस पास के गॉंव में भी लोगों को स्‍वच्‍छता के बारे में जागरूकता पैदा की । स्‍वच्‍छता से कैसे स्‍वस्‍थ वातावरण बनेंगे एवं निरोग रहेंगे इस पर किरबा गॉंव में एक नुक्‍कड नाटक के माध्‍यम से लोगों में जागरूकता फैलाया गया एवं इसकी जानकारी दी । उन्‍होंने यह भी कहा कि इस कड़ी में हम स्‍कूल के बच्‍चों, गृहणियों एवं एमसीएल कर्मचारियों तथा अधिकारियों को स्‍वच्‍छता जागरूकता अभियान में सहभागिता के लिए शामिल किया । विशिष्‍ठ अतिथि श्री ए के पाण्‍डेय, महाप्रबंधक(सीएसआर) ने कहा कि व्‍यवस्थित ढंग से सभी चीजों को रखने का मतलब है स्‍वच्‍छता रखना । यदि चीजों को अव्‍यवस्थित ढंग से रखते हैं तो वह स्‍वच्‍छता नहीं कहलाएगा । स्‍वच्‍छ रहकर ही बीमारी से दूर रखा जा सकता है । श्रीमती रश्मि मिश्रा, प्राचार्य,डीएवी स्‍कूल ने इस जागरूकता अभियान में शामिल सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कही कि स्‍कूल के 156 विद्यार्थियों ने स्‍वच्‍छता जागरूकता अभियान में शामिल थे । इस अभियान के तहत गाँव के लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए स्‍कूल के विद्यार्थियों ने किरबा गॉंव में एक नुक्‍कड़ नाटक किया । इस अभियान के तहत चित्रकांन प्रतियोगिता, स्‍लोगन प्रतियोगिता एवं वाद विवाद एवं निबन्‍ध लेखन तथा जागृति विहार एवं आनन्‍द विहार के स्‍वच्‍छ पर्यावरण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । अन्‍त में विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्‍थान अर्जित करनेवाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया गया ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : September 01 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण