««« Back

केन्‍द्रीय कोयला और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने उपभोक्ताओं को पर्याप्त कोयले सुनिश्चित करने पर बल दिया

ईब वैली,झारसुगुड़ा / तालचेर (ओडिशा), 15 अक्टूबर, 2018: केंद्रीय कोयला और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कोयला उत्पादन में वृद्धि करने पर बल दिया एवं उपभोक्ताओं को पर्याप्त कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लंबी अवधि की योजना प्रस्‍तुत करने हेतु जोर दिया ।

एक दिवसीय दौरे पर आए हुए माननीय कोयला मंत्री श्री गोयल जी ने महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड के ईब वैली व तालचेर कोयलाचंल का खनन परिचालन का निरीक्षण किया एवं चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 162.5 मिलियन टन कोयले उत्पादन करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने पर विशेष बल दिया ।

झारसुगुड़ा के वीर सुरेंद्र साई हवाई अड्डे पर माननीय कोयला मंत्री पधारे एवं वहॉं से सीधे समलेश्वरी खुली खदान परियोजना का निरीक्षण करने के लिए पहुँचे एवं कोयला खनन और आपूर्ति की गति‍विधयों की जानकारी ली जहॉं संबंधित अधिकारियों ने मंत्री महोदय को विस्तृत जानकारी प्रदान की ।

वाई-कर्व साइडिंग से कोयला परिवहन में देरी हो रही है इसलिए माननीय कोयला मंत्री ने एमसीएल और रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस परियोजना को तेजी से फास्‍ट ट्रैक पर लाए जायें ताकि खानों से कोयला उत्‍पादन में बाधा उत्‍पन्‍न न हो सके ।

माननीय कोयला मंत्री श्री गोयल जी ने कहा कि हमें प्रत्‍येक खदान की कोयला प्रेषण की क्षमता को समीक्षा करने की आवश्‍यकता है एवं उन्‍होंने 20 साल की लंबी अवधि की योजना के लिए सुझाव देते हुए उपभोक्ताओं को कोयला पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु बल दिया ।

तालचेर कोयलाचंल के जगन्नाथ क्षेत्र के अन्‍तर्गत भुवनेश्वरी खुली खदान व अनंत खुली खदान की परिदर्शन करने के पश्‍चात माननीय कोयला मंत्री ने आशा व्‍यक्‍त की कि एमसीएल पर हमें भरोसा है कि केवल तालचेर कोयलाचंल से ही 100 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन का लक्ष्य हासिल करने की क्षमता रखता है ।

तालचेर में माननीय कोयला मंत्री श्री गोयल जी को बहु संख्‍या में ग्रामीणों,स्थानीय प्रतिनिधियों एवं तालचेर के विधायक ने गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री गोयल ने आश्वासन दिया कि कोयला उत्पादन में वृद्धि होने से जिले को सीधे तौर पर फायदा होने के साथ साथ राज्य राजकोष को भी फायदा मिलेगी जिससे विकासशील परियोजनाओं को निष्पादित करने में हमें मदद मिलेगी।

माननीय कोयला मंत्री के साथ कोयला सचिव श्री इंद्रजीत सिंह,कोल इण्डिया लिमिटेड के अध्‍यक्ष श्री ए के झा, एमसीएल के सीएमडी श्री आर आर मिश्रा, एवं कोल इण्डिया एवं मंत्रालय के अन्‍य वरिष्ठ अधिकारियों इस दौरे कार्यक्रम में शामिल थे ।

पिछले वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान 143 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने वाले कंपनी एमसीएल ने अनगुल जिले के तालचेर कोयलाचंल से रिकॉर्ड 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने की योजना बनाई है एवं झारसुगुडा और सुंदरगढ़ जिलों के ईब कोयलाचंल से 62.5 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन करने की लक्ष्‍य रखा है ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : October 16 2018 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण