««« Back

पर्यावरण का सरंक्षण करने के लिए एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री ओ पी सिंह ने शपथ दिलाई

संबलपुर, 5 जून, 2019: संबलपुर , 5 जून 2019 को विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एमसीएल मुख्‍यालय स्थित रजनिगंधा हॉल परिसर में एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री ओ पी सिंह ने मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पर्यावरण ध्‍वजारोहण किया । कोल इण्‍डिया की कार्पोरेट गीत को उपस्थिति सभी अतिथियों एवं कर्मियों ने सम्‍मान के साथ अभिवादन किया ।

पर्यावरण सुरक्षा के लिए श्री ओ पी सिंह , निदेशक(तकनीकी/संचालन) महोदय ने उपस्थित सभी कर्मियों को शपथ दिलाया जिसमें जीने योग्‍य पर्यावरण की धरोहर जो, हमें पिछली पीढियों से मिली है, आने वाली पीढियों के लिए हम इसका संरक्षण करेंगे । हम जल का समुचित उपयोग करते हुए इसके पुर्नव्‍यवहार एवं संरक्षण के लिए सदा प्रयासरत रहेगे । हम खनन से प्रभावित वायु एवं जल प्रदूषण की रोकथाम में अपना संपूर्ण योगदान देंगे । हम खनन कार्यो से प्रभावित समस्‍त भूमि खंड को सुधार कर पुनर्जीवित , पल्‍लवित एवं पुष्पित करेंगे, जिससे हमारे धरती की सुषमा एवं हरीतिमा उत्‍तरोतर बढती रहे आदि संकल्‍प शामिल है ।

इसके उपारान्‍त महाप्रबंधक(पर्यावरण)श्री नीरज कल्‍ला ने कोल इण्डिया के अध्‍यक्ष महोदय का पर्यावरण दिवस संदेश को पढ कर सुनाया । इस शपथ ग्रहण समारोह में एमसीएल के सभी विभागाध्‍यक्ष,महाप्रबंधकगण, वरिष्‍ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों आदि उपस्थित थे ।

सर्वप्रथम एमसीएल के महाप्रबंधक(पर्यावरण) श्री नीरज कल्‍ला ने स्‍वागत भाष्ण प्रस्‍तुत किया एवं 5 दिनों से आयोजित होनेवाली पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की ।

पर्यावरण पोस्‍टर का भी मुख्‍य अतिथि श्री ओ पी सिंह,महाप्रबंधकण एवं जागृति महिला मंडल की सचिव श्रीमती रंजीता त्रिपाठी एवं मंडल की सदस्‍याअें ने उदघाटन किया । मुख्‍य अतिथि श्री ओ पी सिंह , निदेशक(तकनीकी/संचालना) ने कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने की आवश्‍यकता है । पर्यावरण को हरियाली बनाये रखने के लिए हमें भरसक प्रयास करने की आवश्‍यकता है । हम साथ मिलकर वायू प्रदूषण को हम रहा सकेते हैं । उन्‍होंने यह भी कहा कि rain water harvesting करने की योजना बनाई है। एमसीएल के 11 क्षेत्रों में continuious air monitaring system करने की भी योजना है । उन्‍होंने यह भी बताया कि हमारे बसुन्‍धरा क्षेत्र में vertical gardern की शुरूआात की गई है । श्री ओ पी सिंह , निदेशक(तकनीकी/संचालना) ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया । अतं में सभी को पौधे वितरण किए गए ।

एमसीएल के पर्यावरण विभाग के महाप्रबंधक श्री नीरज कल्‍ला एवं उनके टीम श्री मानस सामन्‍तराय, श्री जयदेव, श्री अनिल, सुश्री लोपामुद्रा एवं औजस्‍वीनी आदि के सहयोग से उक्‍त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्‍न हुआ ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : June 05 2019 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण